Pakistan Infiltration: पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों का जम्मू में घुसना कोई नई बात नहीं, लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठियों की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है। जम्मू के अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को भारतीय जवानों ने नाकामयाब कर दिया है।
read more: निष्कासित सांसदों की बहाली को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों ने DM कार्यालय का किया घेराव
घुसपैठियों पर गोली चला कर किया ढ़ेर

हमेशा से ही पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की जाती है और इसमें कोई शक भी नही हैं, लेकिन इस उनके मंसूबे सफल नहीं हो पाए। भारतीय सेना के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरफ से आतंकियों को घुसते देख ही अपना निशाना बना लिया और चार घुसपैठियों पर गोलियां चला कर उन्हें ढेर कर दिया।
व्हाइट नाइट कोर ने दी जानकारी
आपको बता दे कि भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘खौर, अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। 22/23 दिसंबर की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसके बाद प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई. आतंकवादियों को एक शव को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार घसीट कर ले जाते हुए देखा गया।’
read more: दिनदहाड़े मंदिरों से घंटे चोरी करने वालेे गिरोह का पुलिस ने किया एनकाउंटर