Cyclone Michaung News Update :मिचौंग ने तमिलनाडु के कुछ हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ के हालात पैदा है वहीं अधिकांश राज्यों में तेज हवाओं के साथ बिजली गरज- तड़क के साथ अभी भी भारी बारिश हो रही है। वहीं तूफान मिचौंग का सबसे ज्यादा असर चेन्नई में देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनो से लगातार बारीश की वजह से चेन्नई में तबाही मचा दी है, साथ ही जगह- जगह पर जलभराव है। इस चक्रवात मिचौंग (cyclone Michaung) के कारण चेन्नई में सभी स्कूल और कॉलेज बंद है, साथ ही सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, साथ ही इस तुफान की वजह से कितनो की जान तक चली गई।
Read more : IIT BHU Recruitment 2023: बीएचयू में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
IMDने बताया है कि..
वहीं मिचौंग तुफाम को लेकर IMDने बताया है कि ( चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश को बापटला के करीब से पार कर गया और मध्य तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया, तूफाने के गुजर जाने के बाद भी चेन्नई के कई शहरों में आम जन-जीवन को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।)
Read more : लोहिया संस्थान में बिजली गुल, जांच रिपोर्ट लेने में छूटे पसीने
आंध्र प्रदेश के इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी
बता दें कि IMD ने आंध्र प्रदेश के आठ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया है , जिसमें तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा शामिल हैं, वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक बाताया जा रहा कि ( चेन्नई के विभिन्न इलाके मे लगातार दिन दूध और दही की अपर्याप्त आपूर्ति से जूझ रहे हैं)
परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई-PM MODI
इस तुफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि( चक्रवात से प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन दिनरात जुटा हुआ है। सामान्य स्थिति बहाल होने तक राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा। उन्होंने चक्रवात के चलते हुई मौतों पर गंभीर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई।)