Indian Oil Corporation Bharti 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश मे है, तो यह आपके लिए बेहतर अवसर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के द्वारा सहायक अधिकारी पदों के लिए Indian Oil Corporation Limited Bharti अधिसूचना जारी किए गए है।
उम्मीदवार सरकारी नौकरी के विज्ञप्ति लिए आवेदन कर पाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता माप दण्ड विभागीय विज्ञापन Indian Oil Corporation Vacancy Form से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते है। योग्य उम्मीदवार इसके तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड वैकेंसी अधिसूचित की गयी है। जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन IOCL की ऑफिशियल बेवसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसलिए उम्मीदवार आवेदन ऑफलाइन या फिर किसी अन्य माध्यम से आवेदन न करे।
पद
IOCL के तहत देशभर में अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, ग्रेजुएट अपरेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) समेत 490 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – NCVT/SCVT द्वारा रेगुलर पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए
- इलेक्ट्रीशियन – NCVT/SCVT द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए
- मशीनिस्ट – NCVT/SCVT द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (मशीनिस्ट) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – NCVT/SCVT द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए
- मैकेनिकल – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इंस्ट्रूमेंटेशन – इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिकल – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए
- सिविल – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
- ट्रेड अपरेंटिस – अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीबीए/बी.ए/बी. कॉम/बी.एससी.) – किसी भी विषय में रेगुलर ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
- फिटर – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर 2 वर्षीय ITI (फिटर) के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए।
आवेदन फीस
इच्छुक उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आयु सीमा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, ग्रेजुएट अपरेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) पदो के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
चयन- प्रक्रिया
(IOCL) अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, ग्रेजुएट अपरेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को ज्वाइनिंग दी जाएगी।
वेतन
अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, ग्रेजुएट अपरेंटिस (तकनीकी और गैर-तकनीकी) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Salary के तौर पर 25,000 रुपये से 1,05,000 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करे आवेदन
- उम्मीदवार आवेदन IOCL की ऑफिशियल बेवसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।
- इसके बाद रिफाइनरी डिवीजन के तहत अप्रेंटिस पर जाएं।
- इसके बाद “विस्तृत विज्ञापन” पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट अपने पास रख लें।