realmeGT 6T:मोबाइल फोन ब्रांड Realme अपने ग्राहकों के लिए बहुत जल्द Realme GT 6T लेकर आ रहा है.कंपनी अपने इस फोन को इसी महीने भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आएगी.इस नए फोन को कंपनी 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी.रियलमी के इस नए फोन को Realme GT Neo 6 SE चाइना एक्सक्लूसिव का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है.रियलमी ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन लाने जा रहा है.इस फोन को कंपनी पिछले कुछ दिनों से टीज कर रही है.इन्ही सबके बीच रियलमी के इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा हट गया है.रियलमी फोन इसी महीने की 22 तारीख को लॉन्च हो रहा है।
Read More:Rahul Gandhi ने बताया क्यों लड़ रहे Raebareli से चुनाव,BJP-RSS पर दिखाए कड़े तेवर
कब होगी Realme GT 6T की लॉन्चिंग?
कंपनी अपने इस नए फोन को 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी.रियलमी का ये नया फोन Realme GT Neo 6 SE चाइना एक्सक्लूसिव का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है.लॉन्च से पहले अमेजन पर लाइव हुई Realme GT 6T की माइक्रोसाइट पर भी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.कंपनी का नया फोन कूलिंग सिस्टम,चार्जिंग और चिपसेट को लेकर काफी खास होगा.कंपनी ने अपने नए फोन की लॉन्च डेट की जानकारी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी एक पोस्ट के जरिए दी है।
Read More:कन्नौज के रण में अखिलेश बचा पाएंगे सियासी किला या फिर सुब्रत पाठक मारेंगे बाजी ?
कैसे होगा गेमर्स के लिए ये नया डिवाइस?
आपको बता दें कि,रियलमी का ये नया फोन गेमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.कंपनी के अनुसार Realme GT 6T फोन पीक गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए 1.5M+ AnTuTu फ्लैगशिप क्वालकम प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है.फोन को Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
Read More:10 राज्य,96 सीटों पर चौथे चरण का चुनाव,इन दिग्गजों ने किया मतदान..
लार्ज वीसी कूलिंग के साथ आएगा फोन
बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए रियलमी का नया फोन लार्ज वीसी कूलिंग के साथ आने वाला है.कंपनी का ऐसा दावा है कि,लार्ज वीसी के साथ टॉप कूलिंग परफॉर्मेंस मिलती है.इसके अलावा कंपनी का ये भी कहना है कि,नए रियलमी फोन के साथ यूजर्स को बैटरी ड्रेन होने की परेशानी नहीं आएगी.कंपनी Realme GT 6T मोबाइल फोन को बेहतर चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ ला रही है।सिंगल चार्ज पर फोन ज्यादा समय तक चल सके इसके लिए इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.इसके अलावा इस नए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की भी उम्मीद की जा रही है।