उ0प्र0 (कुशीनगर): संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले दिल- दहलाने वाली घटना सामने आया है। जहां रिश्तों का कत्ल रवींद्रनगर थाने के माघी विशुनपुरा में देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक बुध्दवार की देर शाम धारदार हथियार से एक भाई ने अपनी ही बहन का गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के पीछे पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर चला आ रहा है।
घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गए है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दें कि गांव के रामगति व योगेंद्र सौतेले भाई है। रामगति की मृत्यु पहले हो चुकी है। पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर रामगति की पत्नी संगीता और योगेंद्र के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। संगीता अपनी छोटी पुत्री के साथ गोरखपुर में रहती है। वहीं, बड़ी बेटी 22 वर्षीय अंशिका पडरौना में निजी हास्पिटल में नौकरी करती है। और वहीं पर वह किराए का कमरा लेकर अकेले रहती थी।
सगे भाई ने जमीन-विवाद मे की हत्याः
शाम को करीब 5 बजे वह स्कूटी से अपने गांव आई थी। इसी दौरान उसका अपने सौतले भाई जोगिंदर से जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद जोगिंदर ने धारदार हथियार से युवती के गले पर ताबडतोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अंशिका अक्सर गांव आती थी और आज भी हर बार की तरह आई और आसपास के लोगों से मिलने के बाद वह घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित घोट्ठा, पशु बांधने और लकड़ी आदि रखने का स्थान पर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते मे जोगिंदर अंशिका के पास पहुंचा और फिर जमीन को लेकर बहस हुई।
Read more: उ0प्र0 माटी कला बोर्ड में ”माटीकला दिवस” का हुआ आयोजन…
हत्यारें की खोज में पुलिस ने 4 टीमें की गठितः
आरोपी सगे भाई ने अंशिका के गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना कुछ ही समय पूरे गांव में फैल गई। घटना की जानकारी होने पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तालाश मे जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद एसपी, एएसपी ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में चार टीमें लगाई गईं हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाएगा।