KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राईडर्स ने शानदार जीत दर्ज की है। बता दें कि आरसीबी ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनपर ही भारी पड़ गया।
केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने सामने 223 रन का लक्ष्य रखा। 223 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम सिर्फ 221 रन बना सकी और सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है तो बेंगलुरु की स्थिति आखिरी स्थान पर बनी हुई है।
ऐसा रहा मैच का हाल..
वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद ओपनर फिल साल्ट ने महज 14 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन बनाए, श्रेयस ने अपनी पारी में सात चौके और एक सिक्स लगाया। रमनदीप सिंह ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 9 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली आंद्रे रसेल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए । आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट हासिल किए. देखा जाए तो इस सीजन में कोलकाता नाइट राडर्स ने तीसरी बार 220 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।
223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत फिर से खराब रही और विराट कोहली तीसरे ओवर में ही 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फाफ डुप्लेसी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विल जैक्स और रजत पाटिदार ने शानदार अर्धशतक जड़ RCB की उम्मीदों को फिर से जगा दिया, हालांकि दोनों बल्लेबाजों को आंद्रे रसेल ने आउट कर एक बार फिर कोलकाता की वापसी करा दी।
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
Read more : “भाजपा यह न भूले कि उसने शेर को भले ही गिरफ्तार किया है दहाड़ को नहीं”-अखिलेश यादव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।
Read more : छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी ने विपक्ष पर बोला हमला, पूछा- क्या 10 साल में आपकी तरक्की हुई?
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।