Ulgulan Justice Rally: देश में हर तरफ चुनावी महौल बना हुआ है, सभी राजनैतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वही, इस दौरान आज झारखंड की राजधानी रांची में I.N.D.I.A गठबंधन की ‘उलगुलान न्याय रैली’ आयोजित की गई. इस रैली का आयोजन जेएमएम की ओर से प्रभात तारा मैदान में किया गया. जहां I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सभी दलों के तमाम नेता मौजूद रहे. रांची के रैली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बड़ा मुद्दा बनाया गया तो दूसरी तरफ रांची में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेताओ ने बीजेपी की सरकार को घेरा.

Read More:Rajasthan में जमकर गरजे पीएम मोदी,कहा- “देश का युवा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता है”
रांची में I.N.D.I.A गठबंधन की ‘उलगुलान न्याय रैली’ में मौजूद अखिलेश यादव नें विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, BJP उसी दिन हार चुकी है, जिस दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को गिरफ़्तार किया. भाजपा वाले, ये ना भूलें: उन्होंने शेरों को गिरफ़्तार किया है, शेरों की दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पायें हैं.
“भाजपा हार चुकी है”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान रैली में कहा कि, “..’400 पार’ का नारा देने वाले अगर गिरफ्तारी कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी हार निश्चित है. भाजपा हार चुकी है. लोकतंत्र में आवाज़ वोट में बदलने जा रही है और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें भाजपा की नहीं संविधान की गारंटी चाहिए.”
Read More:Amroha में मायावती ने सपा-कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बोला हमला..
“भाजपा सबसे ज्यादा डरी हुई है”

रांची में आयोजित उलगुलान न्याय रैली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इस चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा डरी हुई है. झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार तीनों बहुत महत्वपूर्ण राज्य हैं, हम दावे से कह सकते हैं कि इन तीनों राज्यों में भाजपा का सफाया होगा.”
Read More:Chhattisgarh में गरजे सीएम योगी- कहा, “कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान का नाम”
“देश को नंबर-1 बनाना है केजरीवाल”

रांची में आयोजित इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय रैली से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, ”अरविंद केजरीवाल ने जनता के हक के लिए कई आंदोलन किए. 2006 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और झुग्गी बस्ती में काम करने लगे. दो बार लंबा लंबा अनशन किया. शुगर के मरीज हैं , डॉक्टरों ने मना किया लेकिन ये नही माने. ऐसे शख्स हैं केजरीवाल. अरविंद केजरीवाल को सत्ता से कोई मोह नहीं उन्हे देश को नंबर-1 बनाना है.”
उन्होने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि, अभी उनके खाने पर कैमरा लगाया गया है. एक एक निवाले पर नज़र रखी जा रही है. जेल में इंसुलिन नहीं दे रहे, 12 साल से वो ले रहे हैं लेकिन ये लोग उन्हें मारना चाहते हैं. जेल में भी उन्हें भारत माता की चिंता है. उन्होंने जेल से कहा है कि अगर इस बार आप इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो अपने देश को बहुत महान बनायेंगे.
Read More:चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नीलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म हुआ रद्द
“आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का पर्दाफाश किया जाएगा”

इस दौरान न्याय रैली में मौजूद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि, इस रैली के जरिए सरकार के द्वारा आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का पर्दाफाश किया जाएगा. जनता को बताया जाएगा कि किस तरह से आदिवासियों को उनकी जंगल और जमीन से दूर करने की साजिश हो रही है.
Read More:संदिग्ध हालातों में सड़क किनारे मिला राजमिस्त्री का शव,हत्या का आरोप
“बीजेपी के लोग हमारी शक्ति को तोड़ नहीं सकते”

वही, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने न्याय रैली में कहा कि, “वे (BJP) 500, 400 (सीटें) बोलते रहते हैं. लेकिन इस बार गठबंधन की ‘शक्ति’ इतनी मजबूत है कि चाहे पीएम मोदी हों या कोई भी, बीजेपी के लोग हमारी शक्ति को तोड़ नहीं सकते. हम इतने मजबूत हैं. वे हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं, हेमंत (सोरेन) को जेल में डालकर हमें डरा रहे हैं लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं.”
Read More:इन राज्यों में हीटवेव ने किया बुरा हाल,जानें 12 राज्यों में अगले 3-4 दिन के हालात