RBI Paytm Ban: RBI ने Paytm की बैंकिंग सर्विस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। RBI ने एक आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से Paytm पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। इस दौरान उन्होनें कहा है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा गा्हकों के अकाउंट में भी अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाएगी। RBI ने 31 जनवरी 2024 को यह आदेश जारी किया है। वहीं RBI ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने के वजह से Paytm Payments Bank पर एक्शन लिया गया है इसके साथ ही पेटीएम बैंक्स से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं जिसकी वजह भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी एक्शन लिये जाएंगे।
Read more : सीएम Kejriwal को ED ने भेजा 5वां समन,2 फरवरी तक पेश होने के लिए कहा…
नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगा ऐप..

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि- ” 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को कस्टमर अकाउंट या वॉलेट और फास्टैग जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट एक्सेप्ट करने या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप-अप की परमिशन देने से रोक दिया गया है। इस दौरान RBI ने यह भी कहा है कि – “पेटीएम पेमेंट्स बैंक मौजूदा कस्टमर सेविंग्स अकाउंट, करेंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में रखे अपने पैसे का इस्तेमाल बिना किसी प्रतिबंध के कर सकते हैं।”
Read more : 15 राज्यों के 4 हजार किसानों को योगी सरकार Ayodhya में कराएगी ‘रामलला’ के दर्शन
ग्राहकों का क्या होगा?

वहीं आरबीआई ने यह भी कहा है कि – “पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें वह पैसा सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर तारीख की कोई पाबंदी नहीं है। आपके खाते में अभी जितना पैसा है उसे आप आगे अपनी इच्छानुसार किसी भी तिथि तक इस्तेमाल कर सकते हैं।”
Read more : Pakistan में आत्मघाती हमला,15 लोगों की मौत,9 आतंकवादी ढेर..
अकाउंट खोलने से रोक..

इससे पहले भी RBI ने 11 मार्च 2022 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए अकाउंट खोलने से रोक दिया था। इस दौरान केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा था कि- , ‘‘आरबीआई ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहकों के बैंक खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है।’