FIR Against Ravindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण में मतदान पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद अब तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, इस साल लोकसभा चुनाव के लिए कुल 7 चरणों में मतदान होने है और 4 जून को इसका परिणाम घोषित किया जाएंगा. हालांकि, चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योकि सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सहित उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. बता दें कि, 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर 4 घंटे धरना दिया था.
Read More:J&K में भारी बारिश और हिमस्खलन के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त,मौसम विभाग ने जारी की 24 घंटे की चेतावनी
क्या है मामला?
बता दें कि, दूसरे चरण में हो रहे वोटिंग के दौरान कथित तौर पर रविन्द्र भाटी के समर्थकों और एजेंटों के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी ने 27 अप्रैल को बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इसके चलते एनएच-12 जाम हो गया था. हालांकि थोड़ी देर बाद ही समर्थक हाईवे से हटकर सड़क के किनारे आ गए थे. प्रदर्शन करने के दौरान भाटी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों को छोड़ने की मांग की थी.
Read More:‘मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते’उस्मानाबाद में बोले PM Modi
भाटी ने जारी किया वीडियो
इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की टीम ने भाटी की एक 18 सेकंड का वीडियो जारी किया है. जिसमें रविंद्र भाटी ने कहा कि, “अपना उद्देश्य हाईवे को ब्लॉक करना नहीं है. हाईवे से जो गाड़ियां गुजर रही हैं उनको जगह देना. हम अपनी बात को लोकतांत्रिक तरीके से आगे तक पहुंचाने और रखने आए हैं. आप सभी कॉपरेट करें.”
Read More:Uttarakhand बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे जारी,इन वेबसाइट पर देखें परिणाम..