ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: बुराइयों की अच्छाइयों पर जीत को लेकर राम रावण का कल होगा युद्ध जीतने राम के द्वारा रावण के पुतले को दहन किया जाएगा जितने रावण की बुराइयों का किया जाएगा दहन औरैया में रावण दहन को लेकर 50 फीट ऊंचा पुतला बनाया जा रहा है जिसे जालौन से आए हुए कारीगर मुस्लिम समाज के तैयार करने में लगे हुए हैं इनके बाबा आदम के जमाने से बराबर बनाए जा रहे हैं बड़े-बड़े शहरों में भी इन लोगों के द्वारा रावण के पुतले का निर्माण किया जा चुका है।
Read more: प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बनाए गए गुफा पर लगाई रोक
कारीगर जालौन जिले से रावण का पुतला तैयार करने में जुटे
औरैया राम लीला इस समय चल रही जहां पर दशहरा के दिन रावण दहन की परंपरा बराबर चलती आ रही है। वही औरैया में रावण का पुतला मुस्लिम कारीगर के द्वारा किया जा रहा जहां पर मुस्लिम समुदाय के कारीगर जालौन जिले से रावण का पुतला तैयार करने में जुटे हुए। मुस्लिम कारीगरों द्वारा इस पुतले को करीब आठ हो चुके तैयार करने में कल दशहरा के दिन इस का दहन किया जायेगा ।इस पुतले की लंबाई लगभग 50 फीट की होगी पिछली साल की अपेक्षा इस साल 4 से पांच फीट ऊंचा बनाया गया ।
मुस्लिम कारीगरों द्वारा बताया
वही मुस्लिम कारीगरों द्वारा बताया गया उनके यहां उनके बाबा दादा बराबर यही काम करते आ रहे। 40 से 45 साल से किया जा रहा। वही आसपास के जिलों में कानपुर झांसी जालौन औरैया जेसे अन्य जनपदों में इनके द्वारा रावण के पुतले बनाए गए।
दशहरा के दिन पुतले दहन लिए जाते
औरैया में केवल एक ही पुतला बनाया जाया करता वह भी रावण का जब अन्य जगहों पर रावण मेघनाथ कुंभकरण सभी का दशहरा के दिन पुतले दहन लिए जाते हैं। दशहरे पर जब राम रावण का युद्ध होता है तब रावण का पुतला दहन किया जाता अन्य मेघनाथ एवं कुंभकरण को लीला के दौरान मारा जाता है ।