Ranbir Kapoor Fashion Show: हाल ही में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक फैशन इवेंट में शिरकत करते नजर आए, जहां उन्होंने अपने लुक और स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया. रणबीर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के शो ‘बारात’ के लिए शोस्टॉपर बने, जो दिल्ली में आयोजित हुआ था. इस इवेंट में रणबीर दूल्हे के गेटअप में दिखे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
आपको बता दे कि शो के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. उनकी शेरवानी को खासतौर पर आइवरी और पिंक मोजरी के साथ मैच किया गया था. इसके अलावा उन्होंने पर्ल एक्सेसरीज और कंधे पर शॉल डालकर अपने लुक को पूरा किया. इवेंट के दौरान रणबीर ने कार में ग्रैंड एंट्री ली, जहां ढोल की थाप पर उन्हें स्टेज तक पहुंचते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने दर्शकों की ओर वेव किया और जमकर प्यार बटोरा.
Read More: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिनों में किया शानदार कलेक्शन
स्टेज पर डांस करके मचाया धमाल

रणबीर (Ranbir Kapoor) स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने बाकी मॉडल्स के साथ ठुमके लगाए और जमकर मस्ती की. दर्शकों को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आया और उन्होंने तालियों से उनका स्वागत किया. रणबीर के साथ उनके तू झूठी मैं मक्कार के को-स्टार अनुभव बस्सी भी इस रैंप शो का हिस्सा बने. दोनों ने साथ में रैंप पर चलते हुए फैशन शो में चार चांद लगाए.
Read More: Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा, गोलीबारी में एक युवक की मौत
आलिया भट्ट के साथ शादी और पेरेंटहुड

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 14 अप्रैल 2022 को अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ शादी की थी. इस शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और कपल ने शादी के बाद पैपराजी के सामने पोज भी दिए थे. अब रणबीर और आलिया एक बेटी के माता-पिता हैं. दोनों ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है और हाल ही में उन्होंने बेटी का चेहरा भी फैंस के सामने रिवील किया है. रणबीर को अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है, जिससे उनकी पेरेंटहुड की झलक भी देखने को मिलती है.
वर्कफ्रंट पर रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसके अलावा रणबीर के पास नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ भी है, जिसमें वह राम के किरदार में नजर आएंगे. रणबीर के फैंस को उनकी इन आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
Read More: BJP की कद्दावर नेता Navneet Rana को मिली गैंगरेप की धमकी, पत्र लिखकर मांगी 10 करोड़ रुपये की फिरौती