Ramadan 2024: इस्लाम धर्म के सबसे पाक महिने की शुरुआत आज से हो चुकी है. इसे इस्लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. साथ ही ये मुस्लिम समुदाय का विशेष त्योहार माना जाता है. देश और दुनिया भर के मुसलमान इस पवित्र महीने के दौरान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास करते हैं. आज से रमजान का पहले रोजे की शुरुआत हो चुकी है. ये राजा पूरे एक महीने तक चलता है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है.
read more: अग्नि 5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO को बड़ी कामयाबी,PM मोदी ने सफलता पर दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा देश भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों को दी रमज़ान की शुभकामनाएं. बधाई के साथ ही पीएम ने इस पवित्र महीने के ज़रिए अच्छी सेहत और कामयाबी की कामना की है.
इसके अलावा अली गोनी, राजीव अदतिया, गौहर खान, असीम रियाज सहित कई टेलीविजन हस्तियों ने पवित्र महीने की शुरुआत में नेटिज़न्स को शुभकामनाएं दी हैं. अली गोनी ने मस्जिद में हाथ में मोतियों के साथ सफेद कपड़े पहने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘रमजान करीम. दुआ में याद रखना.’ इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक मस्जिद की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘रमजान मुबारक।’ इससे पहले अली गोनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि वो पहले रोजे पर उमरा करना चाहते थे. उन्होंने लिखा, ‘इंशाअल्लाह पहले रोजे पर अपना उमरा करूंगा.. अल्लाह सबको उमरा करने का मौका दे आमीन.’गौहर खान ने भी रमज़ान की घोषणा की और लिखा, ‘रमजान मुबारक। सभी के लिए शांति और प्यार हो। अल्लाह भूखों को खाना प्रदान करे, आमीन।’
माह ए रमजान का आगाज
आपको बता दें कि चांद का दीदार होने के साथ ही माह ए रमजान का आगाज हो गया है. सोमवार की शाम चांद दिखते ही उत्सव का माहौल हो गया. घरों में रोजा रखने की तैयारी तेज हो गई. रात से मस्जिदों में तरावीह भी शुरू हो गई है. लोगों ने शहर की अलग-अलग मस्जिदों में कहीं छह, ढाई तो कहीं दो पारा तरावीह सुनी. रमजान का महीना शुरु होते ही पूरा बाजार सेवई से सज गया है. रंग-बिरंगी सेवई में बनारस की मिठास घुल रही है, जिसके चलते बनारसी सेंवई की मांग बढ़ गई है. सेवई की दुकानों पर मुस्लिम ग्राहकों की भीड़ रही.
गलती से भी ना करें ये गलतियां
वहीं रमजान के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से भी रोजा(व्रत) टूट सकता है. कुछ चीजों का ध्यान में रखना जरूरी है. रमजान के दौरान अपशब्द नहीं कहने चाहिए. रमजान के दौरान किसी को अपशब्द कह रहे हैं तो इससे रोजा जरूर टूट जाता है. रमजान में रोजे रखने वाला अगर किसी को गलत निगाह से देख रहा है तो उसका रोजा टूट सकता है. रमजान के दौरान अगर कोई झूठ बोलता है या पीठ पीछे बुराई करता है तो यह भी रोजा टूटने का कारण बन सकता है.
read more: CAA नोटिफिकेशन जारी होने पर राकेश टिकैत का बयान आया सामने