Raksha Bandhan 2023: रक्षाबधंन एक पवित्र भारतीये पर्वो में से एक है। रक्षाबंधन को भाई बहन के प्यार और रिश्तों का प्रतीक मना जाता है। इस पर्व के दिन घरो में एक अलग ही उत्साह का माहौल रहता है। इस दिन बहन अपने भाई को मिठाई खिलाती है, क्योकि रक्षाबंधन पर भाई को मिठाई खिलाने की प्रथा काफी प्रचलित है।
Raksha Bandhan एक पवित्र पर्व
आप को बता दें कि आप इस दिन को और भी खास बना सकते है, घर में मिठाई बनाकर जो कि खाने में भी स्वादिष्ट व बनाने में भी सरल और साथ ही बाजार के हानिकारक मिठाईयों से बचकर घर पर ही बने मिठाईयों का आंनद उठा सकते है
खुद ही बनाए घर पर बेहतरीन मिठाईयां
आप सभी को पता है कि रक्षाबधंन का त्योहार इस साल 30 व 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। भारत में त्योहार का अपना अलग महत्व होता है। कैसा रहेगा अगर आप इस पर्व को और भी खास बना दें जैसे कि रक्षाबधंन पर आप घर ही बेहतरीन मिठाईयां बनाकर और अपने हाथ से बनी मिठाई को अपने घर के सदस्य व मेहमानो को खिलाकर आप इस शुभ अवसर और भी खास बना सकते है
READ MORE: जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
स्वादिष्ट मिठाईयो के प्रकार
ऐसे में आज हम आपके राखी को खास बनाने के लिए कुछ पारंपरिक मिठाई के बारे में बताएंगे। ये मिठाई आपके थाली की शोभा भी बढ़ेगी साथ ही राखी को और भी खास तो फिर चलिए जानते है, की हमे रक्षाबंधन में कौन- कौन सी मठाईयां का आनंद लेना चाहिए।
जो इस प्रकार है।
- मोतीचूर लड्डू
- नारियल बर्फी
- खोया पेड़ा
- गुलाब जामुन
- पिस्ता बर्फी
- रसगुल्ला
- काजू कतली
- सूजी का हलवा
इस रक्षाबंधन ये खास मिठाईयां घर पर बनाकर भाई औऱ घर के लोगो का मुंह मीठा कर सकते हैं। साथ ही रक्षाबंधन के इस पर्व को और भी परिवार के साथ मिलकर इसे खास बना सकते है।