Madhya Pradesh : सावन के अगस्त मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। वहीं हिंदू धर्म के लोगों के लिए यह त्योहार बहुत ही महत्व रखता है। क्योकीं राखी का यह त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। बता दे कि रक्षाबंधन के दिन पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। आपको बता दे कि हर साल राखी का त्योहार आते ही बाज़ार में रौनक लग जाती हैं और जगह-जगह राखी बिकना शुरू हो जाती हैं। वहीं इस बार रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश में एक हजार फीट लंबी राखी बांधी जाएगी। बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी राखी का कीर्तिमान तोड़कर मेहगांव में नया इतिहास बनाया जाएगा।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश में एक हजार फीट लंबी राखी बांधी जाएगी। बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी राखी का कीर्तिमान तोड़कर मेहगांव में नया इतिहास बनाया जाएगा। वहीं आयोजकों का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी राखी होगी। इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर पिछले 15 दिनों से इस राखी को बनाने में जुटे हैं।
Read more : jio air fiber क्या है ,जाने इसके Plans, Price..
विश्व की सबसे बड़ी राखी
लंबी राखी को लेकर भाजपा नेता ने बताया कि कुछ दिनों पहले सभी कार्यकर्ता बैठे थे। तभी प्रदेश सरकार की योजना लाडली बहना योजना पर चर्चा चल रही थी। वहीं हमने रक्षाबंधन पर कुछ अलग करने के बारे में सोचा। वहीं इसी दौरान, सबसे बड़ी राखी बनाने का विचार हमारे मन में आया। फिर इस पर वहीं काम शुरू कर दिया। बता दे कि इंटरनेट पर देखा, तो पता चला कि पिछले साल पटना में विश्व की सबसे बड़ी राखी 808 फीट की बनाई गई थी। इसी से प्रेरित होकर एक हजार फीट की राखी बनाना तय किया है।
BJP नेता के हाथ पर बांधेंगी राखी
बीजेपी नेता ने बताया कि राखी बनाने में पांच से सात लाख रुपए का खर्च आएगा। वहीं वो 31 अगस्त को रक्षाबंधन का कार्यक्रम भाजपा नेता के निवास पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बता दे कि यह विशालकाय राखी आयोजनस्थल की स्टेज पर पीछे लगाई जाएगी। वहीं राखी के दोनों छोर बीजेपी नेता के हाथ पर बहनें बांधेंगी। कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की बहनों को भी बुलाया गया है। इस दौरान बहनों को तोहफे भी दिए जाएंगे।
बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी होगें मौजूद
लाडली बहना योजना पर हजार फीट लंबी राखी बांधी जाएगी और इस आयोजन के दौरान 31 अगस्त को कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।