आम तौर पर आपने देखा होगा जब कोई वीवीआईपी या राजनितिक दलों के नेताओं का काफिला सड़क से गुजरता है तो कुछ देर के लिए सड़क पर चल रहे ट्रैफिक को रोक दिया जाता है इससे जनता को परेशानी उठानी पड़ती है. सड़कों पर चलने वाला यातायात अक्सर वीवीआईपी मूवमेंट से बाधित होता है इसमें कोई शक नहीं लेकिन इस समस्या पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया साथ ही इसको दूर करने के लिए किसी ने जहमत तक नहीं उठाई।
read more: राज्यसभा सदस्य Ajay Pratap Singh का BJP से इस्तीफा,पार्टी की कथनी और करनी में बताया अंतर
कांग्रेस सांसद ने उठाया आम लोगों की समस्या का मुद्दा
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अब इस मुद्दे को उठाया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.अधीर रंजन ने कहा है,पीएम मोदी के काफिले की आवाजाही के कारण विशेष रुप से मध्य दिल्ली में यातायात जाम हो जाता है इससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को लिखे एक पत्र के जरिए बताया कि,मैंने कई बार लोगों से सुना है कि,रास्ते में जाम लगने के कारण उनकी फ्लाइट,ट्रेन या जरूरी पेपर छूट जाते हैं.सड़क पर जाम के कारण कई बार गंभीर मरीज भी समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं।
आपकी सुरक्षा चिंता का विषय है-अधीर रंजन
अधीर रंजन चौधरी ने कहा,शायद आपके पास ये जानकारी न हो कि,दिल्ली की सड़को पर आपके आने-जाने का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि,आपकी सुरक्षा का विषय गंभीर है….आपकी सुरक्षा चिंता का विषय है इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है ये सभी को मालूम है।
यातायात विशेषज्ञ समस्या का समाधान करें-कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि,यातायात प्रबंधन के विशेषज्ञ शहर की सड़कों पर वीवीआईपी आवाजाही के कारण लोगों को होने वाली कठिनाई को कम करने के लिए उपयुक्त योजनाएं बनाएं और लागू करें.अधीर रंजन ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में ये भी बताया कि,ये मामला जन चिंता का है मुझे विश्वास है आप इस पर गौर करेंगे और सुझाव के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
read more: लागू रहेगा या लगेगी रोक!CAA के खिलाफ AIMIM चीफ Owaisi पहुंचे सुप्रीम कोर्ट