Rajya Sabha election : लोकसभा चुनाव से पहले 3 राज्यों में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज सुबह से मतदान हो रहा है.राज्यसभा की जिन 15 सीटों के लिए मतदान हो रहा है उसमें यूपी की 10,कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 राज्यसभा सीट शामिल है.राज्यसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह 9 बजे शुरू हुआ है जो शाम करीब 4 बजे तक चलेगा.शाम 4 बजे वोटिंग होने के एक घंटे बाद शाम 5 बजे मतों की गिनती शुरू होगी और माना जा रहा है कि,देर शाम तक नतीजे सामने आ जाएंगे।
Read more : स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी का टायर फटने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत
यूपी की 10 सीटों पर दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग सबसे अधिक दिलचस्प यूपी की 10 सीटों के लिए होने वाला है.जहां भाजपा की ओर से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 3 प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने उतारे हैं.राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि,राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है,जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा.कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि,ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए।समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा,अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे लेकिन कद्दावर नेता नहीं निकले।
Read more : अखिलेश यादव के करीबी विधायक ने दिया इस्तीफा, कही ये बात..
सपा के 5 बागी विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात
आपको बता दें कि,राज्यसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.पार्टी से इस्तीफा देने वाले मनोज पाण्डेय की अगुवाई में 5 बागी विधायकों ने लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.सपा के बागी विधायकों में शामिल अभय सिंह ने वोट देने के बाद फेसबुक पर रामलला की तस्वीर पोस्ट कर जय श्री राम लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है।सीएम योगी से मुलाकात करने वाले सपा के बागी विधायकों में अभय सिंह,मनोज पाण्डेय,राकेश पाण्डेय,राकेश प्रताप सिंह और विनोद चतुर्वेदी शामिल रहे.हालांकि सपा के इन विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
Read more : सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पल्लवी पटेल ने किया मतदान
वहीं इस बीच कुछ समय से सपा विधायक पल्लवी पटेल भी समाजवादी पार्टी से कुछ नाराज चल रही थी.सुबह 11 बजे तक पल्लवी पटेल राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने नहीं पहुंची थी तब तक ये आशंका जताई जाने लगे थी कि,पल्लवी पटेल मतदान से दूरी बना सकती हैं ऐसे में सपा प्रमुख के दिल की धड़कनें तेज हो गई थी लेकिन सपा की ओर से शिवपाल यादव ने मोर्चा संभालते हुए पल्लवी पटेल से फोन पर बात की जिसके बाद पल्लवी पटेल करीब साढ़े 12 बजे वोट डालने पहुंची हैं।
योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पाण्डेय के सपा से इस्तीफा देने पर बताया कि,मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं…रामलला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि,सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया…आज पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।