Rajya Sabha By Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा उपचुनाव 2024 (Rajya Sabha By Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. हरियाणा से किरण चौधरी और राजस्थान से रवनीत बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, असम, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और त्रिपुरा से भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
Read More: Jaunpur रमेश तिवारी हत्याकांड मामले में 12 आरोपी दोषी करार,कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
चुनाव आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम
बताते चले कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है. इसके बाद बीजेपी ने इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले इन उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर स्वीकृति दी है.
राज्यवार उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी की सूची के अनुसार, असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया गया है. रवनीत सिंह बिट्टू, जो पंजाब से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ चुके हैं, इस बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.
Read More: UP Police Bharti: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार मुस्तैद,STF के राडार पर 1541 अपराधी
खाली सीटों का विवरण
महाराष्ट्र (Maharashtra) और बिहार (Bihar) में दो-दो राज्यसभा सीटें खाली हैं, जबकि त्रिपुरा, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट खाली है. ये सीटें उन सदस्यों के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई हैं, जिन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा, ओडिशा और तेलंगाना में भी राज्यसभा सदस्यों के इस्तीफे के बाद सीटें खाली हुईं.
दल बदलने पर खाली हुई सीटें
ओडिशा (Odisha) में बीजू जनता दल (बीजेडी) की सांसद ममता मोहंता ने नवीन पटनायक का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसी तरह, तेलंगाना में केशव राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की, जिससे उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई. इस प्रकार, बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha By Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब 3 सितंबर को होने वाले चुनाव में इन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.
Read More: Madhya Pradesh के मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों का होगा सत्यापन,CM मोहन यादव ने जारी किया आदेश