Rajasthan Rajiv Gandhi Olympic Games: राजस्थान में आज से यानी 5 अगस्त से चार स्तरों पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ होगा। इन खेलों में कबड्डी , क्रिकेट , फुटबाल , वॉलीबॉल , टेनिस बॉल , खो-खो , रस्सा – कस्सी और एथेलेटिक्स को शामिल किया गया है। 5 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक खेल शुरू होंगे। इन प्रतियोगिताओं में 9 प्रकार के खेलों में जिले के एक लाख 85 हजार 535 लाख ग्रामीण व शहरी खिलाड़ी भाग लेंगे।
इन खेलों की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे खिलाड़ी
राज्य सरकार की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की पहल पर सम्पूर्ण राज्य के साथ जिले में 05 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल शुरू किए है। इन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित कुल 9 प्रकार के खेलों में जिले के 185535 ग्रामीण व शहरी खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके साथ ही कबड्डी , क्रिकेट , फुटबाल , वॉलीबॉल , टेनिस बॉल , और एथेलेटिक्स , खो-खो , और रस्सा – कस्सी सहित कुल 7 खेलों में 83948 पुरूष एवं 65975 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 1 लाख 49 हजार 924 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में जिले में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल सहित कुल 9 खेलों में 22643 पुरूष एवं 12967 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 35 हजार 611 खिलाड़ी भाग लेंगे।
READ MORE: दवा सप्लाई करने का दावा कर दवा व्यापारी से 12 लाख की धोखाधड़ी…
5 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता
चूरू जिले में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के लिए सभी पूर्व तैयारियां कर ली गई है। जिले में ग्राम पंचायत व नगरपालिका-नगरपरिषद स्तर पर प्रतियोगिताएं 05 अगस्त से शुरू होंगी और 10 अगस्त (6 दिन तक ) तक चलेंगी। इसके बाद 17 अगस्त से 22 अगस्त तक (6 दिन तक) ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसी कड़ी में 01 सितम्बर से 06 सितम्बर तक (4 दिन तक) जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक (4 दिन तक) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
17238 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
चूरु जिलें के एसडीएम सक्षम गोयल ने बताया कि चूरू ब्लॉक में कुल 40 पंचायत एवं शहर में 05 कलस्टर बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 5551 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 17238 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक में ग्रामीण क्षेत्र में 4304 मेडल एवं शहरी क्षेत्र में 730 मेडल के लिए खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे। एसीबीईओ खालिद तुगलक को ओलिंपिक खेलों के लिए ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही शिशपाल बुडानिया को ग्रामीण ओलिंपिक एवं महेंद्र कुमार ढाका को शहरी ओलिंपिक के लिए प्रभारी बनाया गया है।