RPSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से शिक्षा विभाग में 533 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें लाइब्रेरियन के 247, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 247 और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद हैं। आरपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। योग्य उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल बेवसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है।
पद
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से शिक्षा विभाग में 533 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
लाइब्रेरियन के – 247
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के- 247
असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के – 39 पद है।
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषय में बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। इसके आलावा योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर रहे।
आवेदन- फीस
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक रात 12 बजे तक रहेगी। आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को 600 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 400 रूपए एवं पीड्ब्ल्यूडी वर्ग के लिए भी 400 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।
read more: शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ विनिंग पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
आयु- सीमा
आवेदन करने वाले योग्य पुरुष और महिला की न्यूनतम उम्र 20 साल एवं अधिकतम उम्र 40 साल के बींच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं एवं राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
चयन –प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथियां तय समय पर जारी की जाएंगी। लिखित परीक्षा में पदों से संबंधित विषयों एवं राजस्थान जनरल स्टडीज से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 200 अंको की होगी। उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जरूरी होने पर आयोग द्वारा उत्तर पत्रक के मूल्यांकन में स्केलिंग/ मोडरेशन/ नॉर्मलाईजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी आयोग की ऑफिशियल बेवसाइट पर द्वारा जल्द ही सूचित की जाएगी।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारो को 15,600 रुपए से 39,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
ऐसे करे आवेदन
नोट- आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें..
ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस. ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा।