Rajasthan News : Rajasthan के नये CM बनने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर पहुंचे थे। जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वहां से ये गिरिराज जी के दर्शन करने के लिए भरतपुर से गोवर्धन के लिए रवाना हुए, जहां भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उनका कार सड़क के किनारे बनी नाली में कार का पहिया फस गया, जिस साइड भजनलाल शर्मा बैठे थे उस साईड का कार का हिस्सा झुक गया, जिसके बाद तुरंत मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया। वहीं इस घटना को लेकर डीग जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई हानी नहीं हुई है।
Read more : UP के इन जिलों में खोले जाएंगे Cyber थाने,क्राइम पर लगेगा रोक
Read more : डायबिटीज रोगी अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें…
विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया..
बता दें कि राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर आये थे, जहां पर CM का भव्य स्वागत किया गया, फिर मुख्यमंत्री अपने निजी निवास पर भी गए थे जहां अपने परिजनों से मिलकर भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचे, उसके बाद उनका भरतपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
गिर्राज जी महाराज से कामना है..
वहीं CM भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिखा कि – शांति व भक्ति की पावन धरा पूंछरी का लौठा में परम पूज्य श्री गिर्राज जी महाराज एवं श्री नाथ जी महाराज मंदिर में प्रभु के विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, गिर्राज जी महाराज से कामना है कि वीर भूमि राजस्थान की देवतुल्य जनता के जीवन का हर एक क्षण आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो, उनकी कृपा दृष्टि से म्हारो राजस्थान सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करे व सर्वश्रेष्ठ राजस्थान के निर्माण का हमारा अटल संकल्प अतिशीघ्र साकार हो।