IRCTC: देश में हैकर की कमी नहीं हैं, आए दिन साईबर ठगी के अपराध बढ़ते जा रहे है। जिससे कि लाखों का नुकसान हे रहा है। कभी Facebook के जरिए, तो कभी Instagram। ठीक उसी तरह Railway से जुड़ी एक साईबर क्राईम की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कभी भी अगर आप किसी भी ऑनलाइन साईट का इस्तेमाल करते है, तो उसको अच्छी तरह से जॉच परख ले तभी उसका इस्तेमाल करें।
बता दें कि Online Scams लगातार बढ़ते जा रहे हैं। IRCTC Scam के नाम पर हाल ही में एक नया घोटाला सामने आया है, जिससे स्कैमर्स लोगों के अकाउंट से पैसा निकाल रहे हैं। ट्रेन टिकट कैंसिल करने वालों को इस स्कैम से सावधान होने की जरूरत है। इन लोगों को टारगेट किया जा रहा है और इस स्कैम से लोगों को लाखों का चूना लग रहा है।
Read more: सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
ये है पूरा मामला..
दरअसल, केरल के 78 वर्षीय मोहम्मद बशीर ने Railway की IRCTC वेबसाइट का उपयोग करके अपना ट्रेन टिकट कैंसिल करने की कोशिश की और घोटाले के शिकार हो गए। 4 लाख रुपये उनके अकाउंट से उड़ गए। इस घोटाले में एक फर्जी वेबसाइट और खुद को Railway कर्मचारी बताने वाला एक व्यक्ति शामिल था।
बशीर ने अपने टिकट को कैंसिल करने का प्रयास किया तो वे खुद को एक फेक वेबसाइट पर पाया। इसी समय, जो व्यक्ति खुद को रेलवे कर्मचारी के रूप में प्रस्तुत कर रहा था। उसने फोन पर उनसे संपर्क किया। इंग्लिश और हिन्दी में उसने बशीर से बात की। उसने बशीर को गूगल पर कुछ टाइप करने को कहा और स्टेप्स को फॉलो करते हुए वो फेक वेबसाइट पर चला गया। कुछ देर बाद ही स्कैमर को बशीर के डिवाइस का कंट्रोल मिल गया। बशीर ने मार्गदर्शनानुसार अपने बैंक खाते का विवरण और एटीएम कार्ड की जानकारी भी शेयर की।
Read more: वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया
Railway: किस तरह उड़े 4 लाख रुपये
बता दे कि बशीर की स्क्रीन पर नीला डॉट नजर आ रहा था, जो इंडिकेट करता है कि उनके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल हुआ है। आमतौर पर स्कैमर्स पीड़ित के डिवाइस पर नियंत्रण पाने के लिए कई प्रकार के मैलवेयर इंस्टॉल करते हैं। यह संभव है कि घोटालेबाज ने बशीर के डिवाइस तक पूरी पहुंच हासिल करने के लिए RAT का उपयोग किया हो।
जिसका मतलब यह है कि संवेदनशील जानकारी, जैसे पासवर्ड और बैंकिंग क्रेडेंशियल, घोटालेबाज द्वारा कीलॉगर का उपयोग करके हासिल की जा सकती थी। इसके अतिरिक्त, घोटालेबाज ने स्पाइवेयर का उपयोग किया हो सकता है। एक प्रकार का मैलवेयर जिसे पीड़ित की गतिविधियों पर गुप्त रूप से नजर रखने और उनकी जानकारी के बिना डेटा एकत्र करने के लिए डिजाइन किया गया है।