बिहार (सुपौल): संवाददाता – दीपक कुमार
सुपौल। आज सावन की दूसरी सोमवारी है। इस अवसर पर भक्तों का हूजूम सुबह से ही राघोपुर भीम शंकर धरहरा मंदिर में उमड़ने लगा है। भक्त सोमवारी के दिन भगवान भोलेनाथ पर जल और दूध चढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही कई मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है।
भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए लंबी लगी लाइनः
राघोपुर के धरहरा भीम शंकर बाबा के प्रसिद्ध मंदिर में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए तो कई किमी लंबी लाइन लगी हुई है।
सुबह से ही भक्त बाबा मंदिर की ओर निकले हुए हैं। लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि मंदिर के अन्दर बोलेनाथ के दर्शन नही हो पा रहे है।
जिन भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर लिया, वे खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं।
Read more: महिला से चेन लूट, पति के पीछा करने पर स्कूटी छोड़ कर भाग निकले लुटेरे…
सोमवारी के अवसर पर बाबा को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों की भी काफी बड़ी है। कांवड़ियों भक्त गंगा का जल कांवड़ में भरकर स पैदल चलते हुए बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं। वैसे तो पूरा सावन ही भगवान भोलेनाथ को बहुत पसंद है।
माता पार्वती ने किया था कठोर तपः
लेकिन सावन की सोमवारी का अपना अलग महत्व है। माना जाता है कि माता पार्वती ने सोमवारी को कठोर तप करके भगवान शिव को प्रसन्न किया था। और उन्हें वर रूप में पाने का आशीर्वाद मांगा था। ऐसा माना जाता है कि सोमवार को जो भी भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में कोई संकट नहीं आता है।
साथ ही जिन भक्तों की शादी नहीं हुई है, उन्हें मनचाहा वर और वधू मिलते हैं। इसलिए सोमवार का महत्व बढ़ जाता है। सावन की सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से बाबा मंदिर में व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वहीं किसी विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीमों की भी जगह-जगह तैनाती की गई है। इसके साथ ही राघोपुर थाना से पुलिस बल मौजूद दिखे।