Amritshahr-Katihar Express incident:अमृतशहर-कटिहार एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री को टीटीई के द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद रेल विभाग की ओर से टीटीई क खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है।वायल वीडियो में देखा जा सकता है कि,कैसे टिकट चेकिंग के नाम पर टीटीई ने अटेंडेंट के साथ मिलकर यात्री की बेल्ट से जमकर पिटाई की और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो यात्री को ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दी।इस मामले में रेलवे अधिकारी ने अब सख्त एक्शन लेते हुए डीआरएम के आदेश पर टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है साथ मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
Read more : Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर कब और कैसे करें स्नान? जानें मुहूर्त और नियम
वायरल वीडियो पर TTE के खिलाफ लिया गया एक्शन

यह पूरा मामला अमृतशहर से कटिहार जा रही गाड़ी संख्या 15708 अमृतशहर-कटिहार एक्सप्रेस का है जिसमें यात्री ताज मोहम्मद रेलगाड़ी की थर्ड एसी बोगी में सफर कर रहा था।बोगी में टीटीई राजेश कुमार की ड्यूटी थी साथ में अटेंडेंट विक्रम भी था।गुरुवार की सुबह यात्री ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें टीटीई यात्री की बुरी तरह से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है इस वीडियो को यात्री ने चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के बाद बनाया।
यात्री की पिटाई करने पर TTE को किया सस्पेंड

वहीं इस पूरे मामले पर रेलवे विभाग के कुछ अफसर टीटीई के बचाव में भी उतरते नजर आएं अधिकारियों का कहना है कि,यात्री शराब के नशे में ट्रेन में सवार था जो बाकी यात्रियों के साथ अभद्रता और मारपीट कर रहा था टीटीई ने जब उसको ऐसा करने से रोका तो वो उनके साथ भी मारपीट करने लगा थी जिस पर अटेंडेंट ने यात्री की पिटाई की और जीआरपी-आरपीएफ को इसके बारे में सूचित कर टुंडला स्टेशन पर यात्री को ट्रेन से उतार दिया गया था।यात्री द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि,ट्रेन में शौचालय के बाहद यात्री औंधे मुंह लेटा पड़ा है उसकी पीठ पर टीटीई बैठा है और अटेंडेंट बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहा है साथ यात्री को ट्रेन का दरवाजा खोलकर बाहर फेंकने की धमकी भी दी जा रही है।
DRM ने मामले की जांच का दिया आदेश
आपको बता दें कि,आरोपी टीटीई चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात है वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से उनको सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं रेल विभाग की ओर से ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों से बात कर इस पूरे मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया जाएगा।इस पूरे मामले पर उत्तर रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि,जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए टीटीई को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया हैइस तरह के वीडियो सामने आने से रेलवे की छवि धूमिल होती है फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।