मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना हो रही है। राजनीतिक दलों की नजरें आंकड़ों पर टिकी हैं। अब से कुछ घंटे बाद ये तय हो जाएगा कि जनता ने इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी को सौंपी है।
Assembly Election Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी लगातार बढ़त बनाई हुई है। तीन राज्यों के रुझान लगभग-लगभग वैसी ही तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिसका अनुमान एग्जिट पोल्स और राजनीतिक विश्लेषकों ने लगाया था। सुबह आठ बजे जब मतगणना की शुरुआत हुई तो भाजपा के मुकाबले कांग्रेस एक सीट से आगे थी, लेकिन सुबह साढ़े नौ बजे तक यहां तस्वीर पलट गई और भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर गई। वही अब तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है।
MP के नतीजे देख बीजेपी गदगद…
पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे आज आने हैं। अभी तक आए शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। वही MP में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जबरदस्त नतीजों के साथ फिर से सत्ता में वापस करती हुई दिख रही है। इन सब नतीजों को देखकर बीजेपी काफी गदगद है।
चुनाव आयोग का अपडेट भी जान लीजिए…
चुनाव आयोग पर आ रहे रुझानों में भी बीजेपी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़ी बढ़त बना ली है। पार्टी मध्य प्रदेश में 143 सीटों पर आगे चल रही है जबकि राजस्थान में पार्टी 98 सीटों पर आगे है। छत्तीसगढ़ में मुकाबला कांटे है। यहां बीजेपी 34 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Read more: यूपी में युवाओं के लिए नौकरियों की बौछार…
राजस्थान में बीजेपी 112 सीटों पर आगे…
राजस्थान से आ रहे रुझानों के अनुसार बीजेपी अब राज्य की 112 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है।
नतीजों के बीच कांग्रेस ने पोस्ट की ये फोटो…
चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर एक्स पर लिखा है। पार्टी ने पीएम मोदी की गौतम अडानी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। वही कैप्शन में लिखा है, दोस्ती के पुराने पल।
वसुंधरा ने बनाई बड़ी बढ़त…
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने गढ़ झालरापाटन सीट से 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। बीजेपी राज्य में रुझानों में भी आगे चल रही है।
पीएम मोदी आज शाम जाएंगे पार्टी मुख्यालय…
तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नतीजे आज सामने आएंगे। इसके लिए मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी तीन राज्यों में आगे चल रही है। वहीं पार्टी की सफलता पर दिल्ली में स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।