UP Police Exam Cancelled: पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने पेपर को रद्द कर दोबारा भर्ती परीक्षा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया है।सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया है,यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता,युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। UP सरकार के इस फैसले के बाद Congress के नेता राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है।
Read more : संदेशखाली और अब मालदा में एक और नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या,ममता सरकार पर भड़की BJP
“छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत!”
दरअसल परीक्षा कैंसिल होने के बाद राहुल ने कहा है कि-” सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है।” वहीं राहुल गांधी ने अपने Xपर पोस्ट कर कहा कि- “छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई, संदेश साफ है – सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है, जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।”
Read more : Chhattisgarh को दी 34,400 करोड़ की सौगात,जानें इस कार्यक्रम में क्या बोले पीएम मोदी
कहां-कैसे वायरल हुआ पेपर?
सुबह 8:00 बजे से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा वायरल पोस्ट के बाद जब पहली पाली का पेपर 10 बजे से 12 बजे खत्म हुआ और उस पाली का पेपर वायरल हुए पेपर से नही मिला तो अभ्यर्थियों ने भी चैन की सांस ली कि ये किसी ने फर्जी पेपर वायरल किया है,पेपर लीक नही हुआ,लेकिन 18 फरवरी की शाम जब दूसरी पाली में 3 से 5 बजे की पाली का पेपर लीक हुआ,पेपर देकर अभ्यर्थी आए और जब मिलान किया तो वो पेपर हुबहू वही था जो सुबह 8 बजे के लगभग टेलीग्राम पर वायरल हुआ था और X पोस्ट पर जिसके वायरल होने की आंशका जताई गई थी।
Read more : PM Modi ने ‘सहकारिता भंडार योजना’ का किया शुभारंभ
बोर्ड ने मांगे थे सबूत
बोर्ड के अपर सचिव भर्ती की तरफ से गुरूवार को विज्ञप्ति में बताया गया था कि,नागरीक पुलिस में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं मीडिया में सूचनाएं आ रही हैं.इस क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जिलों में प्रत्यावेदन भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं.इस विषय में बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सुसंगत प्रमाणों एवं साक्ष्यों के साथ प्रत्यावेदन मांगा है.प्रत्यावेदन में अभ्यर्थी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर भी देना होगा.ये प्रत्यावेदन बोर्ड की ई-मेल आईडी board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी को शाम 6 बजे तक भेजना होगा।