Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा ने उन्हें घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर जवाब मांगा है, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो स्वामी ने पीआईएल दायर की। स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश कंपनी के लिए दाखिल किए गए एनुअल रिटर्न में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है।
उपराष्ट्रपति का बयान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला किया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट से चाहते हैं कि वो भारत विरोधी नैरेटिव को हवा दें। धनखड़ की यह टिप्पणी सेबी अध्यक्ष माधवी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार की आलोचना के बाद आई है। राहुल गांधी ने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की थी।
Read more: ममता बनर्जी की सरकार पर ABVP का हल्ला बोल; Lucknow University के सामने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
प्रधानमंत्री का हमला
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में बिना नाम लिए राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रगति नहीं देख सकते और वे भारत का भला नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निराशा में डूबे हुए हैं और उनकी विकृति विनाश का कारण बन जाती है। उन्होंने देशवासियों से ऐसे निराशावादी तत्वों से बचने की अपील की।
विदेशी पत्रकार ने लगाए आरोप
इस विवाद के बीच एक बांग्लादेशी पत्रकार ने भी राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बांग्लादेशी पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने एक टीवी शो में दावा किया कि राहुल गांधी ने लंदन दौरे के दौरान बांग्लादेश की कट्टरपंथी नेता खालिदा जिया के भगोड़े बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की थी। उन्होंने दावा किया कि इस बैठक में शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रची गई थी और राहुल गांधी ने इसमें सहमति दी थी।
भाजपा का पलटवार
भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता पर गृह मंत्रालय से जवाब मांगा था। जवाब नहीं मिलने पर स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश कंपनी के लिए दाखिल किए गए एनुअल रिटर्न में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विवाद ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। भाजपा ने उन्हें घेरने के लिए हर संभव प्रयास किया है।
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के हमलों ने इस विवाद को और तूल दिया है। वहीं, राहुल गांधी पर लगाए गए विदेशी पत्रकार के आरोपों ने इस विवाद को और गहराया है। अब देखना होगा कि इस विवाद का अंत किस रूप में होता है।
Read more: Kolkata Rape Case बाद जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप, दरिंदों ने पूरी रात मासूम के बदन को नोचा