Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में चुनावी माहौल दिलचस्प होता जा रहा है. बात करें यूपी की राजनीति की तो इस समय यहां का चुनावी माहौल काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. यूपी की रायबरेली सीट पर उम्मीदवार के नाम की अटकलें काफी समय से चल रही थी, जिसको लेकर अब तस्वीर एकदम साफ हो चुकी है. रायबरेली से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी सामने आई है.
Read More: बाहुबली पूर्व सांसद के राजनीतिक करियर पर विराम!अपहरण-रंगदारी मामले में कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
कैसा रहा दोनों सीटों का इतिहास?
बात करें यूपी की दूसरी चर्चित सीट अमेठी की तो वहां की तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी और वायनाड दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल इस बात का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है. साल 2004 में राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अमेठी से ही की थी. उस समय उन्होंने भारी मतों से जीत भी हासिल की थी. लेकिन जब पीएम मोदी की लहर आई, तब इस सीट से राहुल गांधी हार गए थे.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती
इस समय राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय कर रहे है. हाल ही में राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान अमेठी पहुंचे थे,इसी दौरान से ये कहा जाने लगा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते है. बता दें कि अमेठी से राहुल के दिवंगत चाचा संजय गांधी, दिवंगत पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी सांसद रही हैं. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि वे एनडीए और यूपीए दोनों के दस सालों पर बहस करें. स्मृति ईरानी ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि राहुल गांधी मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे।
Read more: प्यार का चढ़ा खुमार,लड़का से लड़की बना दीप, कैसी है दो युवकों की Love Story?