Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 39 प्रत्याशियों के लिए सीटों का ऐलान कर दिया है.जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है.घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल केरल की अलाप्पुझा सीट से और शशि थरुर एक बार फिर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
Read More: CM Yogi ने किया NCC ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन और शिलान्यास
वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे को लेकर लगातार हमलावर मूड में दिखाई दे रही है.भाजपा नेता जहां राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से हमेशा पीएम मोदी को घेरा जाता रहा है.इसी कड़ी में राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है.उनका कहना है कि,राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है वो वहां से हार जाएंगे इसलिए भाग रहे हैं।
अमेठी में हार के डर से भाग रहे राहुल-बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि,ये साफ दिख रहा है कि कितना डर है,राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं लेकिन ये भी तय है कि,राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव हारेंगे।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है,राहुल गांधी अपनी सीट या राज्य बदल सकते हैं लेकिन उनकी हार निश्चित है.जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है।
कांग्रेस अब डूबती हुई नैया है-केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा,उन्हें अमेठी के लोगों पर भरोसा नहीं है,इस जगह ने हमेशा इंदिरा गांधी और उनके परिवार को सम्मान दिया है लेकिन पिछले 5 वर्षों में उन्होंने केवल अमेठी के लोगों का अपमान किया है उन्हें वायनाड पर भरोसा है क्योंकि इस जगह पर अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हैं।गिरीराज सिंह कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए बताया कि,कांग्रेस अब डूबती हुई नैया है और डूबती नैया पर कौन बैठेगा इसलिए सब भाग रहे हैं।
Read More: अलग Bundelkhand राज्य की मांग को लेकर बुंदेली समाज ने रिकार्ड 36वीं बार PM Modi को लिखे खून से खत