Rahul Gandhi in Raebareli: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में वीर पासी और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद रायबरेली के लालगंज में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गौतम अडानी को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी के ऊपर जुबानी हमला बोला है।राहुल गांधी ने कहा,आज दो हिंदुस्तान हो गए एक अडाणी-अंबानी और एक गरीबों का आपने उनके यहां जो शादी देखी वो उनका नहीं आपका पैसा है।आपको दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए,आपको डरना नहीं चाहिए सवाल पूछना चाहिए रोजगार कब पैदा होंगे,बेरोजगारी कब खत्म होगी।
Read More: BSP के चुनाव लड़ने के सवाल पर मायावती का पलटवार,’Rahul Gandhi को दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह’
राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा

युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा,अगर आप रोजगार चाहते हैं तो आपको छोटे व्यापारियों की रक्षा करनी होगी,जीएसटी को बदलना पड़ेगा जब तक आपके लिए बैंक के दरवाजे नहीं खुलेंगे तब तक आपको रोजगार नहीं मिल सकता।उत्तर प्रदेश की सरकार फेलियर है आपके सामने 2 मुद्दे हैं महंगाई और बेरोजगारी यह सरकार डबल है मगर यहां कोई इंजन नहीं है।राहुल गांधी ने कहा,अगर आप रोजगार चाहते हैं तो छोटे व्यापारियों को मजबूत करना होगा,जीएसटी सिस्टम को बदलना होगा,जितनी जीएसटी आप देते हैं उतनी अडाणी जी देते हैं।
गौतम अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर बोला जुबानी हमला

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हालिया अमेरिका दौरे को लेकर भी सरकार के ऊपर निशाना साधा और कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाते हैं वहां डोनाल्ड ट्रंप से मिलते हैं लेकिन जब पत्रकार उनसे अडाणी के बारे में सवाल पूछते हैं तो इसको पर्सनल मैटर बताकर टाल देते हैं।राहुल गांधी ने कहा,गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिका में भ्रष्टाचार का केस चल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री इसको उनका पर्सनल मामला बता रहे हैं।
BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा,अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगे हैं। वे यहां के नागरिकों से नफरत करने लगे हैं। वे अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते इसलिए विदेशी ताकतों का सहारा लिया जाता है।आज उन्हें हर उस नागरिक से नफरत है जो अपना वोट डालकर एक मजबूत सरकार चुनता है।गौरव भाटिया ने कहा,राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी केवल पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि वह भारत के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ग्लोबल लीडर बनकर उभरा है और उसे राहुल गांधी पचा नहीं पा रहे हैं।