Mayawati News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे जहां उन्होंने बछरावां स्थित चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों से मुलाकात की।इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की जीत को लेकर कहा,अगर मायावती साथ में चुनाव लड़ती तो हमारी जीत होती।राहुल गांधी ने कहा,अगर मायावती इंडिया गठबंधन के साथ आती तो भाजपा साल 2024 का चुनाव हार जाती।
राहुल गांधी के सवाल पर मायावती का पलटवार

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल न होने पर सवाल उठाया उन्होंने कहा,मैं चाहता था कि हनजी हमारे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ें लेकिन वह हमारे साथ नहीं आईं इसका हमें दु:ख हुआ अगर तीनों पार्टियां कांग्रेस,सपा और बसपा एकसाथ हो जाती तो चुनाव का रिजल्ट और कुछ ही होता।राहुल गांधी ने यह भी कहा कि,मायावती ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं?
राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी

वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा,राहुल गांधी पहले अपनी गिरेबान में झांके उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम करार देते हुए कहा,कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा इसलिए भाजपा सत्ता में आई मायावती ने कहा राहुल गांधी पहले अपने गिरेबान में झांके फिर बसपा पर सवाल उठाए।
“दिल्ली में BJP की बी टीम बनकर चुनाव लड़ी कांग्रेस”

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की एक पोस्ट में लिखा,कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता में आ गई है।वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि,यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।
बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा,कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व खासकर बीएसपी पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा।दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित व विकास सम्बंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है,वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।