Rahul Gandhi in Raebareli:कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी की चुनौती को स्वीकार करने के बजाए रायबरेली से चुनावी समर में उतरे हैं.राहुल गांधी रायबरेली के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.कांग्रेस ने कई दिनों तक रायबरेली और अमेठी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान न कर सस्पेंस बरकरार रखा लेकिन नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले कांग्रेस ने ऐलान किया कि,रायबरेली सीट पर राहुल गांधी और अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे।
Read More:वाराणसी में PM मोदी के रोड में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा,काशी नगरी में दिखेगी लघु भारत की झलक
राहुल ने बताई रायबरेली से चुनाव लड़ने की वजह
इस बीच इन दोनों सीटों पर जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे-वैसे कांग्रेस के गण वाले इन दोनों क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है.नामांकन के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने बताया कि,अमेठी छोड़कर रायबरेली से वो क्यों चुनाव लड़ रहे हैं?जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,मेरी दो माताएं हैं सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है,मुझे सिखाया है…रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है….इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं।
Read More:‘RJD-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया’हाजीपुर में बोले PM Modi
भाजपा-आरएसएस पर हमलावर हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बताया रायबरेली से हमारे परिवार का रिश्ता 100 साल पुराना है.ये चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है.जिसमें संविधान की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है.भाजपा और आरएसएस संविधान की किताब फाड़ डालेंगे और गरीबों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे.कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि,ये अडानी और अंबानी की सरकार बनाने जा रहे हैं…..इन दो लोगों के लिए ही संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
Read More:जनता के सवाल पर असहज दिखे राहुल गांधी…बोले ‘अब जल्द ही करना होगा’
युवाओं को पक्की नौकरियां देने का दावा
नामांकन के बाद पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित करने रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने कहा,वादा करता हूं अगर कांग्रेस की सरकार बनी…इंडिया अलायंस के हाथ में पावर आई तो गरीबों और किसानों के कर्ज माफ करा दूंगा,साथ ही दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देशवासियों को लखपति बनाएंगे.उन्होंने कहा,एक जुलाई 2024 को बहुत बड़ा जादू होने वाला है.8,500 रुपये महिलाओं के खाते में आएंगे तो यकीन हो जाएगा कि कांग्रेस जो कहती है,करती है.राहुल गांधी ने कहा कि,आप सभी देखना 4 जून को केंद्र में इंडिया अलायंस सरकार बनाएगा…..आप लोग सिर्फ वोट कीजिए लेकिन सोच समझकर कीजिए आपके वोट से लोकतंत्र की रक्षा ही नहीं होगी बल्कि आपके परिवार की किस्मत भी बदलेगी.राहुल गांधी ने कहा कि वादा किया था केंद्र में सरकार बनते ही एक साल के अंदर युवाओं को पक्की नौकरियां दूंगा.आज अपनी कर्मभूमि में खड़े होकर वादा करता हूं कि…उस गारंटी को पूरा करुंगा।