Bharat Jodo Nyay Yatra:भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज यूपी में 6वां दिन है।जहां उनको देखने और उनसे मिलने वालों की काफी ज्यादा भीड़ देखी गई। वहीं आज कानपुर में आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची है। यहां से यात्रा पनचक्की चौराहा, नरौना माल रोड चौराहा, घसियारी मंडी, हूलागंज चौराहा गणेश मंदिर होते हुए घंटाघर पहुंचेगी। राहुल की अगवानी के लिए प्रमुख कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारी पहुंचे हैं। वहीं इनके स्वागत में लगे पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।जिस में से एक होर्डिंग सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है, क्योंकि, इस होर्डिंग में राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण और अजय राय को अर्जुन के रूप में दर्शाया गया है, अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
Read more : शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने फिर दागे आंसू गैस के गोले,आर-पार के मूड में आए किसान
राहुल गांधी दिखे ‘भगवान श्रीकृष्ण’ के अवतार में
वहीं राहुल गांधी आज यानी 21 फरवरी को अपनी ‘न्याय यात्रा’ को लेकर कानपुर पहुंच रहे हैं, वह उन्नाव के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे, ऐसे में कानपुर-उन्नाव बॉर्डर पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए खड़े हैं, पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है, घंटाघर चौराहे पर उनकी सभा होनी है। इस दौरान एक होर्डिंग सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है, क्योंकि, इस होर्डिंग में राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण और अजय राय को अर्जुन के रूप में दर्शाया गया है,इसके अलावा पोस्टर पर श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक- ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्’ भी लिखा गया है।अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
Read more : राज्यसभा चुनाव में दिखा BJP का दबदबा Gujarat की सभी 4 खाली सीटों पर जमाया कब्जा
“लोग पूछते थे कि उत्तर प्रदेश, बिहार का क्या होगा”
इससे पहले राहुल गांधी घंटाघर आते ही सीधे जनसभा मंच पर पहुंचे व बोलने लगे कहा कि-” एक साल पहले चार हजार किलोमीटर चले। जनता के साथ गले लगते थे सेल्फी लेते थे। वैसा ही लक्ष्य इस यात्रा में है। हम 15 से 20 मिनट बोलते हैं।”इस दौरान लोग पूछते थे कि उत्तर प्रदेश, बिहार का क्या होगा तभी हम फिर आज यहां खड़े हैं। “
Read more : Radio की दुनिया के शहंशाह Ameen Sayani ने दुनिया को कहा अलविदा
“नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि आपको रोजगार न मिले “
इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को जिक्र करते हुए कहा- “सरकारी भर्तियां नहीं होती। अग्निवीर योजना धोखा है। सेना में जाने का रास्ता बंद किया है। इस देश मे कितना चिल्लाओ आपको रोजगार नहीं मिल सकता। नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि आपको रोजगार न मिले तभी आप उनके गुलाम बनकर रहेंगे। राम मंदिर शुभारंभ व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दलित, पिछड़े नहीं जा सके। यही इनकी सामाजिक समरसता है। वहां अंबानी अदाणी, मोदी थे पर मजदूर, किसान व भूखे-नंगे और गरीब नहीं थे। कांग्रेस आएगी तो इन्हीं दलित-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों यानी 90 प्रतिशत का राज हो जाएगा। आपने मोहब्बत की दुकान खोली, दूर-दूर से आए आपको जय हिंद करते हैं।’