Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय यूपी में है. यूपी में चंदौली, वाराणसी, अमेठी होते हुए भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को रायबरेली पहुंची. रायबरेली में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा, जिससे बवाल मच गया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसा राहुल गांधी ने क्या कह दिया जिस पर बवाल हो रहा है. तो बता दे कि राहुल गांधी ने वाराणसी में युवाओं के शराब पीने और पेपर लीक होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
Read More: ‘SC ने लोकतंत्र को ‘निरंकुश भाजपा’ के चंगुल से बचाया’ खरगे ने BJP पर साधा निशाना
राहुल गांधी लगातार सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे
बताते चले कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मैंने वाराणसी में देखा कि ‘युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हैं, नाच रहे हैं. इस भाषण के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. उनके इस भाषण को लेकर लगातार लोग विरोध कर रहे है. उनके इस बयान को विवादित बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने वाराणसी के युवाओं को नशेड़ी और शराब पीने वाला कहा है. राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान लगातार सरकार को घेरते हुए दिखाई दे रहे है.
यूपी सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
अब राहुल गाधी के इस बयान को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, जो खुद नशा करता हो वह दूसरों को नशेड़ी कहता है. देश इनको मुंह दिखाने लायक नही छोड़ेगा. मैं और मेरा परिवार शराब नहीं पीता .. इसका सर्टिफिकेट मैं दे सकता हूं .. लेकिन क्या राहुल और उनका परिवार शराब नहीं पीते ? इसका सर्टिफिकेट दे सकते है?
राता चौक पर जनसभा को संबोधित किया
बीते दिन राहुल गांधी यूपी के रायबरेली पहुंचे. वहां पर उन्होंने राता चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं वाराणसी गया था. मैंने वहां देखा सड़क पर हजारों युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए हैं और बाजा चल रहा है. शराब पी पीकर युवा बनारस की सड़क पर नाच रहे हैं. अगले दिन युवा मुझसे मिलते हैं और कहते हैं कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई, पेपर लीक हो गया. एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है. जो भी पेपर होता है वो लीक हो जाता है. एक युवा हमारे पास आकर कहता है कि, पांच लाख रुपया कोचिंग में दिए और परीक्षा के दिन पेपर लीक हो जाता है.’ ये बात राहुल गांधी ने यूपी के अमेठी में कही.
Read More: बेखौफ Medical Store में बिक रहे नशे के इंजेक्शन