Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में अपना अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से राहुल गांधी पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं.सड़क से लेकर संसद तक राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.सदन में जहां राहुल गांधी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वहीं सड़क पर निकलकर इन दिनों वो लोगों के दु:ख दर्द को भी बांट रहे हैं.
मणिपुर हो या यूपी का हाथरस यहां पीड़ितों से मिलकर राहुल गांधी ने हाल ही में उनका हाल-चाल लिया और हाथरस सत्संग कांड में भगदड़ से लोगों की मौत पर दुख जताया साथ ही प्रदेश की योगी सरकार से उन्होंने पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजा बढ़ाने का आग्रह किया है.इसके लिए राहुल गांधी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिख चुके हैं।
Read More: जिंदगी के नए फेज में कदम रखने के लिए बेहद उत्सुक है Ranveer Singh..शेयर किया एक प्यारा सा नोट
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी
रायबरेली से सांसद चुने गए राहुल गांधी एक महीने में दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं.यहां वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और लोगों के साथ संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को जानने का काम करेंगे.इससे पहले राहुल गांधी ने बछरावां के चुरुवा मंदिर में दर्शन पूजन किया.सांसद बनने के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी यहां शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मिले।
Read More: Hardoi Road Accident: ब्रेक फेल होने से झोपड़ी में घुसी बस, चार लोगों की मौत
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मिले राहुल गांधी
आपको बता दें कि,शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति च्रक से सम्मानित किया गया था.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शहीद की पत्नी स्मृति ने सम्मान लिया था.शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजू सिंह रायबरेली में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे.इसके बाद राहुल गांधी का रायबरेली में गांव का भ्रमण करने का भी कार्यकम है जहां से राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ सूबे को भी सियासी संदेश देने का दांव चल सकते है.माना जा रहा है कि,राहुल गांधी किसी दलित बस्ती में लोगों से मिलने के लिए जा सकते हैं।
शहीद स्मारक पार्क में अर्पित की श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने रायबरेली में आज शहीद स्मारक पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्क में वृक्षारोपण किया.राहुल गांधी के इस रायबरेली दौरे को लेकर कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.राहुल गांधी से पहले रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हुआ करती थी सोनिया गांधी भी जब रायबरेली पहुंचती थी तो बछरावां के चुरुवा मंदिर जाती थी.मां की तरह राहुल गांधी ने भी यहां चुरुवा मंदिर में पूजा अर्चना की।राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र से 3 लाख 90 हजार वोटों से जीत दर्ज की जिसके बाद प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन किया था और अब राहुल गांधी चुनाव के नतीजों के बाद दूसरी बार रायबरेली पहुंचे हैं।
Read More: सब्जियों पर महंगाई की मार,प्याज-आलू के बाद चढ़ गया टमाटर का भाव..