Rahul Gandhi on Gujarat Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और राजकोट गेम जोन (Rajkot Game Zone) हादसे के अलावा गुजरात में हुए कई अन्य हादसों के पीड़ितों से मिले. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को हराने वाली है और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता किसी से डरता नहीं है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “हम गुजरात में बीजेपी को हारने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता किसी से डरता नहीं है.” उन्होंने बीजेपी की राजनीति और उनके नेताओं के रवैये की आलोचना की.
Read More: NEET UG काउंसलिंग 2024 स्थगित, नई तारीख की घोषणा जल्द
राम मंदिर और भाजपा की राजनीति
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी की पूरी मूवमेंट को राम मंदिर और अयोध्या से जोड़ते हुए कहा, “भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी. शुरुआत आडवाणी जी ने रथयात्रा के साथ की थी. कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी.” उन्होंने यह भी कहा कि संसद में उन्होंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि बीजेपी ने अपनी पूरी राजनीति राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बनाई, लेकिन INDIA गठबंधन ने अयोध्या में चुनाव जीत लिया.
अयोध्या के मुद्दे पर चर्चा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद से बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा, राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं. उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें और घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया. अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना जिसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, लेकिन किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला.”
कार्यकर्ताओं को संबोधन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे. नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े. हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया. इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है.”
Read More: जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं करीब 400 लोगों की समस्याएं,महिलाओं की संख्या रही अधिक