Rahul Gandhi: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है.राहुल गांधी ने शनिवार को मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए इस घटना का जिम्मेदार नरेंद्र मोदी सरकार को बताया है.उनका कहना है कि,देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की वजह से देश का युवा भटक रहा है संसद में हुई घटना के पीछे भी यही प्रमुख वजह रही है।
read more: CG पुलिस में इन पदों पर निकली वैकेंसी,इन उम्मीदवारों को मिलेगी आरक्षण की सुविधा
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है.देश में प्रमुख मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी का है लेकिन मोदी सरकार की नीतियों के कारण युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.संसद में घटी घटना का मुख्य कारण भी महंगाई और बेरोजगारी है।
केसी वेणुगोपाल की प्रतिक्रिया
संसद की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.उन्होंने बताया कि, विपक्षी पार्टियों ने नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने इसको आतंकवादी हमला करार दिया है.कांग्रेस सांसद ने कहा,दिल्ली पुलिस ने घटना को आतंकवादी हमला बताया है….ये गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है..हमने इस घटना का राजनीतिकरण नहीं किया है न ही इसे आतंकी हमला बताया है…हम केवल सरकार की तरफ से सुरक्षा में भारी चूक पर अपनी चिंता जता रहे हैं।
विपक्ष के 14 सांसद निलंबित
विपक्षी पार्टियों की ओर से संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर लगातार सरकार से सवाल दागा जा रहा है.इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के 14 सांसदों को निलंबित कर दिया।
read more: इनकम टैक्स की छापेमारी पर बोले धीरज साहू…’शर्म की वजह से नहीं आ सका सामने’
टीएमसी सांसद पूरे शीतकालीन सत्र से निलंबित
सदन में कांग्रेस के 13 सांसदों के निलंबन पर केसी वेणुगोपाल ने कहा,आप लोग हमसे कहते हैं कि,नई संसद भवन दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह होगी और जो घटना घटी वो सुरक्षा में चूक की वजह से हुआ….सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर विपक्षी सांसदों को सजा दी गई लेकिन इसका जवाब नहीं मिला कि,किन कारणों से उन सांसदों को निलंबित किया गया है?कांग्रेस के 13 सांसदों के अलावा टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।