Giriraj Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के चुनाव हो चुके है. चौथे चरण के मतदान के होने के साथ लोकसभा की आधे से अधिक सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में होंगे और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी. पांचवे चरण के चुनाव के पहले राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है.
Read More: कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,दहशत के बीच परिसर खाली कराए गए
गिरीराज सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला
चुनावी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार 40 से भी कम सीटें आएंगी. इनका एजेंडा मुसलमानों को स्थापित करना है. ये देश में इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. जब तक भारत में सनातन का बहुमत है तब तक लोकतंत्र है.
हिमंत सरमा के बयान पर क्या बोले ?
बताते चले कि गिरीराज सिंह बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ये पंडित नेहरू ने भारत में हिंदुओं के साथ धोखा किया. जब 400 पार सीटें आएंगी, तो भारत का विकास, भारत की विरासत, काशी-मुथरा का विकास होगा. दरअसल, सरमा ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में जब भाजपा 400 के पार जाएगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.
Read More: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल,मरीज और आमजन घंटों करते रहे इंतजार,डॉक्टर रहे नदारद
‘केजरीवाल का चेहरा भ्रष्टाचारी है’
कांग्रेस को घेरते हुए गिरीराज सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं… इन्हें देश से कोई प्यार नहीं है. इस बार उनकी पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी और वे भारत छोड़कर भागेंगे. कांग्रेस की 40 से कम सीटें आएंगी”. इसी के साथ गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, केजरीवाल का चेहरा भ्रष्टाचारी है.
‘कांग्रेस की 40 से कम सीटें आएंगी’
गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं… इन्हें देश से कोई प्यार नहीं है. इस बार उनकी पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी और वे भारत छोड़कर भागेंगे. कांग्रेस की 40 से कम सीटें आएंगी”. गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, केजरीवाल का चेहरा भ्रष्टाचारी है.
‘इन्हें ये पच नहीं रहा कि गरीब का बेटा पीएम कैसे बन गया’
उन्होंने कहा, जब से राहुल गांधी और टुकड़े टुकड़े गैंग आया है, पीएम मोदी पर इतना हमला किया गया. इन्हें ये पच नहीं रहा कि गरीब का बेटा पीएम कैसे बन गया. पीएम मोदी को जितनी बार गाली दी जा रही है, वे उतना ही मजबूत होकर निकल रहे हैं. जितनी इन्होंने गाली दी, जनता ने उतना भर भरकर प्यार किया. पीएम मोदी ने फारूक अब्दुल्ला को सही जवाब दिया. फारूक कह रहे थे कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं, मोदी जी ने कहा दिया कि पाकिस्तान को भी चूड़ियां पहना देंगे. गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस इस चुनाव में सबसे निचले पायदान पर रहेगी. उन्हें इस बार विपक्ष के नेता का पद भी नहीं मिलेगा.
Read More: आंध्र प्रदेश में ट्रक-और बस की जोरदार टक्कर,6 लोगों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग घायल