Mukhtar Ansari Death: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है.बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई माफिया की मौत के बाद से ही उसके बेटों और भाई द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है कि,मुख्तार अंसारी की मौत एक प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि साजिशन की गई उनकी हत्या है. हालांकि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पोस्टमार्टम में भी इस बात का जिक्र है कि,उसकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है लेकिन इसके बावजूद उसके बेटे और भाई अफजाल अंसारी द्वारा कहा जा रहा है कि,जेल में दिए गए खाने में जहर देने के कारण उसकी मौत हुई है।
read more: ‘कई नेता पावर और पद के पीछे भाग रहे’ नेताओं के साथ छोड़ने पर Robert Vadra ने जताई नाराजगी
मुख्तार अंसारी की मौत पर फिर उठे सवाल
गुरुवार को बाराबंकी कोर्ट में फर्जी एंबुलेंस के पंजीकरण कराने के मामले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने मुख्तार अंसारी की बांदा जिला अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जिस पर मुख्तार अंसारी की ओर से पेश वकील ने कहा,पहले उनकी मौत बांदा जिला जेल में होने की बात कही गई और अब जिला अस्पताल में ये दो तरह के बयान मुख्तार अंसारी की मौत पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
8 अप्रैल तय की सुनवाई के लिए अगली तारीख
दरअसल,मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने 29 मार्च को कोर्ट में माफिया की मौत पर सवाल उठाते हुए दिए गए प्रार्थना पत्र में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी.गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में फर्जी पते पर एंबुलेंस के पंजीकरण कराने के मामले पर गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की सुनवाई हुई.इस दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बांदा अस्पताल में मुख्तार अंसारी की मौत की बात कहते हुए प्रार्थना पत्र को खारिज करने की गुहार लगाई जिस पर मुख्तार अंसारी के वकील ने उसकी मौत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि,पहले उनकी मौत को बांदा जेल में होना बताया और अब कहा जा रहा है कि,उनकी मौत बांदा जिला अस्पताल में हार्ट अटैक से हुई है।
उमर अंसारी ने मौत पर उठाए बड़े सवाल
दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 अप्रैल तय की है.वहीं मुख्तार अंसारी की मौत पर उसके छोटे बेटे उमर अंसारी ने एक बार फिर अपने पिता की मौत पर सवाल उठाया है.उमर अंसारी ने कहा कि,उनकी हत्या को लेकर आरोप हम नहीं लगा रहे हैं बल्कि ये तो उन्होंने खुद मौत से पहले कह दिया था कि,उन्हें जहर दिया गया है.इस मामले पर एक न्यायिक कमेटी जांच भी कर रही है।
उमर अंसारी ने कहा,जो आदमी सेहत के मामले में पहले एकदम फिट हो वो अचानक खाना खाने के बाद बीमार हो जाए उनको महसूस हो गया उनकी तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ गई जब वो बेहोश हो गए तो उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया लेकिन सवाल ये है जिस व्यक्ति को इतनी गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट किया गया उसे डिस्चार्ज करके जेल के बैरक में कैसे अकेले छोड़ा जा सकता है?
read more: ‘काम करने वाले सीएम को जेल में डाला’ जेल से छूटने के बाद Sanjay Singh ने BJP पर लगाए बड़े आरोप