Punjab : Punjab में साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में सोमवार को प्रदेश सरकार की तरफ से पहले टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट ‘Nikharta Punjab’ का आगाज हो गया है। वहीं इस कार्यक्रम समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कॉमेडियन सुनील पाल, अहसान कुरैशी और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे। साथ ही इस मौके पर Punjab के मुख्यमंत्री मान ने कहा, ‘हम गुरुओं और पीरों की भूमि पंजाब की अनमोल संस्कृति, समृद्ध विरासत और प्राकृतिक संसाधनों को विश्व मानचित्र पर उभारने के प्रयास में लगे हुए हैं’।इस आयोजन से दुनिया के सामने पंजाबियों की वीरता, बलिदान, क्रांतिकारी सोच, मेहनती स्वभाव और आतिथ्य सत्कार की अविश्वसनीय भावना की अभिव्यक्ति करेगा।
तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित
वहीं इस तीन दिवसीय टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से दुनिया के सामने पंजाबियों की वीरता, बलिदान, क्रांतिकारी सोच, मेहनती स्वभाव और आतिथ्य सत्कार की अविश्वसनीय भावना की अभिव्यक्ति करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को मोहाली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
Read more : NCC ट्रेनिंग कैंप की कई महिला कैडेट बीमार , अस्पताल में भर्ती
कपिल शर्मा से इसमें मदद करने की मांग की
CM ने Punjab में Film City स्थापित करने का ऐलान करते हुए कपिल शर्मा से इसमें मदद करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि पंजाब में कलाकारों, प्रोड्यूसर आदि आएं उन्हें हर सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म एक बड़ा उद्योग बन चुका है।
Read more : जिला स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक : डेंगू सहित अन्य मामलो पर दिया गया जोर
अब तक हुए 50840 करोड़ रुपए का निवेश
Punjab के CM भगवंत मान ने कहा कि इस इंडस्ट्रियल समिट के बाद से लेकर अब तक 50840 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम निवेशकों के साथ एमओयू साइन नहीं करते बल्कि दिल से साइन करते हैं। टाटा स्टील, जिंदल स्टील, क्लास वर्बियो जैसे उद्योगों की उदाहरण देते हुए भगवंत मान ने कहा कि Punjab की धरती इतनी उपजाऊ है कि इसमें लगाया गया कोई भी उद्योग घाटे में नहीं जाता। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े प्रयास भी पंजाब की भाईचारक सांझ को तोड़ नहीं सके हैं।