Vanraj Andekar Murder: रविवार की रात पुणे के नाना पेठ इलाके में अजित पवार की एनसीपी (NCP) से जुड़े पूर्व कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पहले आंदेकर पर चाकुओं से हमला किया, और फिर पांच राउंड गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी। यह वारदात करीब 8 से 10 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दी। घटनास्थल पर पहुंचते ही क्राइम ब्रांच और पुणे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more: Bahraich News: बहराइच में भेड़िये का आतंक! दो वर्षीय मासूम की मौत, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर
गिरोहों के बीच आपसी रंजिश का नतीजा?
पुलिस का मानना है कि यह हत्या गिरोहों के बीच पुरानी दुश्मनी का परिणाम हो सकती है। वनराज आंदेकर का नाना पेठ इलाके में काफी दबदबा था और वह गैंगस्टर बंडू आंदेकर का बेटा था। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि वर्चस्व की लड़ाई और निजी दुश्मनी इस वारदात की वजह हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, बंडू आंदेकर का दामाद गणेश कोमकर इस हत्या के पीछे हो सकता है। गणेश कोमकर का नाम इससे पहले भी आपराधिक घटनाओं में आ चुका है। कुछ साल पहले उसने कथित तौर पर शिवसेना के शहर प्रमुख रामभाऊ पारेख पर एसिड अटैक किया था।
सूरज थोम्ब्रे पर भी शक
पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे इलाके के एक और कुख्यात गैंगस्टर सूरज थोम्ब्रे का भी हाथ हो सकता है। इस वारदात ने पुणे में गिरोह से जुड़ी बढ़ती गतिविधियों और हिंसक झड़पों को लेकर लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। पिछले साल अक्टूबर में इसी इलाके में हुई हिंसक झड़प में आंदेकर गिरोह के सदस्यों ने सूरज थोम्ब्रे के गिरोह से जुड़े दो लोगों पर हमला किया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। इस साल की शुरुआत में गैंगस्टर शरद मोहोल की भी कोथरुड में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के बाद फैली दहशत, पुलिस की सख्ती बढ़ी
इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे पुणे के मध्य इलाके में दहशत फैल गई है। खासकर गोलीबारी से ठीक पहले डोके तालीम इलाके में बिजली सप्लाई अचानक ठप हो गई थी, जिससे हमलावरों को फायदा मिला। वारदात की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुणे पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस सभी संदिग्धों की तलाश में जुटी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गिरोहों की बढ़ती गतिविधियां चिंता का कारण
यह हत्या पुणे में गिरोहों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की ओर इशारा करती है। पिछले कुछ वर्षों में पुणे में कई बड़े गैंगस्टर्स की हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वनराज आंदेकर की हत्या ने एक बार फिर इस बात को उजागर कर दिया है कि पुणे में गिरोहों के बीच तनाव कितना बढ़ गया है। पुलिस अब इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इस घटना के बाद से पुणे के नाना पेठ इलाके में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर खौफ बना हुआ है, और वे पुलिस से जल्दी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
Read more: Paris Paralympics 2024: निषाद कुमार ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक, भारत के नाम किया सातवां मेडल