UPNEWS : जिला मुख्यालय में जनसेवा मित्रों द्वारा सरकार के खिलाफ वृहद विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम बताया गया प्रदेश में हम 9 हजार 300 सौ जन सेवा मित्र सरकार व जनता के बीच सेतू का काम कर प्रदेश व केंद्र सरकार की योजना का प्रचार प्रसार कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ दिलाने का काम किया है। वहीं सरकार व शासन के हर कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे, लाडली बहन योजना में पंजीयन, मतदाता जागरूकता अभियान, वित्तीय साक्षरता अभियान, महिला चौपाल, नूक्ड़र नाटक सहित विभिन्न कार्यो का लाभ सरकार को मिला है।
Readmore : आज का राशिफल: 06-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 06-03-2024
“आपका भविष्य बनाने का काम हम करेंगे”
उन्होंने कहा लाड़ली बहनों के पंजीयन करने में जनसेवा मित्रों की अहम भूमिका रही है पात्र व्यक्ति के शिक्षा अभाव के कारण जन सेवा मित्र पात्र व्यक्ति के साथ अस्पताल सरकारी दफ्तर में जा कर लाभ दिलाने का काम किया है। बता दें हमारी इन सभी कार्यों से प्रभावित हो कर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी, कि आप इसी तरह प्रदेश के विकास कार्य के लिए काम कर जनता की जीवन बनाने का काम कीजिए। आपका भविष्य बनाने का काम हम करेंगे।
Readmore : खाली हाथ लौटी CBI,बंगाल सरकार ने शाहजहां शेख को सौंपने से किया इंकार
कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया
तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने विवेकानंद केंद्र की स्थापना कर उसका संचालन जन सेवा मित्रों के माध्यम से रोजगार देने की बात की थी। लेकिन दुःख इस बात की है इंटर्नशिप 31 जनवरी को खत्म कर दी गई है परन्तु कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है जिसमें सभी प्रदेश के 9,300 जन सेवा मित्र हैं वह बेरोजगार हो गए, जिसको लेकर मंडला जिले के समस्त जनसेवा मित्रों ने नारेबाजी विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया गया। कहना है कि सेवा विस्तार कर संविदा कर्मी के रूप में स्थाई रोजगार दिया जाए।