Noida News : सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ उठी हैं। हाल ही में, पोस्टमार्टम हाउस के भीतर स्ट्रेचर पर रखे शव के सामने एक सफाईकर्मी और महिला के आपत्तिजनक स्थिति में होने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बताता है कि शवों के साथ छेड़छाड़ और साक्ष्यों के साथ खेलना संभव हो सकता है, जिससे संबंधित मामलों की गुत्थी उलझ सकती है।
इस घटना ने पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है और इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर किया है।
Read more : Badlapur School Sexual Assault: कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी अक्षय शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा
6.17 मिनट का वीडियो वायरल
इससे साफ हो रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में अनाधिकृत लोग जा रहे हैं। इससे वहां रखे शव सुरक्षित नहीं हैं।सोशल मीडिया पर 6.17 मिनट का वीडियो वायरल हुआ है। उसके अनुसार, एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है।
वहां एक सफाईकर्मी महिला के साथ मौजूद है। वह महिला से जमीन पर कुछ बिछाने की बात कह रहा है। फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दूसरे कमरे से चादर लाकर सफाईकर्मी को देकर बाहर आता है। कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता तो सफाईकर्मी महिला के साथ जमीन पर आपत्तिजनक स्थिति में मिला।
Read more : Kolkata Rape Murder Case: मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में HC ने ममता सरकार को लगाई फटकार
महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति मिला
बता दें कि वह महिला के साथ जोर जबरदस्ती करता दिखा। वहां स्ट्रेचर पर एक शव भी रखा है। महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद सफाईकर्मी पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। इस वर्ष जून में पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी लगाई गई थी। इन दिनों वह अवकाश पर अपने घर गया है। उस पर पूर्व में ड्यूटी के बाद पोस्टमार्टम हाउस में शराब पीकर पेशाब करने का आरोप लगा चुका है।
Read more : Kolkata Rape Murder Case: मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में HC ने ममता सरकार को लगाई फटकार