Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव चुनाव के पहले चरण की मकदान में बस दो दिनों का समय बाकी रह गया है. आज शाम से चुनावी शोर भी थम जाएगा. पहले चरण के मतदान थमने से पहले प्रियंका गांधी ने आज यूपी के सहारनपुर में रोड शो किया. उन्होनें इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने सहारनपुर की गोल कोठी से लेकर कुतुबशेर थाने तक रोड शो किया. लगभग एक घंटा चले रोड शो में उन्होंने लगभग 12 मिनट जनता को भी संबोधित किया. इस उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसे. प्रियंका ने कहा कि इस देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है और मोदी सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं.
Read More: अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? प्रेस कांफ्रेंस में Rahul Gandhi ने सवाल का दिया जवाब
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
बताते चले कि प्रियंका गांधी का ये रोड शो अधिकतर मुस्लिम आबादी के बीच से होकर गुजरा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में वोट की अपील की. बता दें कि कांग्रेस की तरफ से अभी तक एक भी स्टार प्रचारक जिले में नहीं आया. कांग्रेस की ओर से आज पिय्रंका इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में पहली बार प्रचार मैदान में पहुंची. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने रामनवमी को भी याद करते हुए कहां की भगवान राम ने भी सत्य की लड़ाई लड़ी थी. जब उनके सामने रावण युद्ध करने के लिए आया तो सारी शक्ति रावण के पास थी, लेकिन भगवान राम ने नौ व्रत रखकर सारी शक्ति अपने पास ले ली थी.इसके बाद रावण से युद्ध किया और सत्य की जीत हुई.
केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार हमें ना सिखाए कि देशभक्ति क्या होती है, हमारे परिवार में लोग शहीद हुए हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि असली धर्म क्या होता है. केंद्र सरकार को सत्ता का उपासक बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम सत्ता को नहीं, बल्कि शक्ति और सत्य को पूजते हैं. आज जो सत्ता में हैं वो शक्ति के नहीं सत्ता के उपासक हैं. असल राम भक्त वो है जो सत्य के पथ पर चलता है, चाहे वो किसी भी धर्म या मजहब का हो..
रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा
रोजगार और महंगाई के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मोदी जी को यह दिख नहीं रहा है कि देश का गरीब, आम इंसान, किसान, नौजवान नहीं दिख रहे हैं जो तड़प रहे हैं क्योंकि महंगाई आसमान पर है. ये खुद कहते हैं कि मोदी जी पूरी दुनिया में सबसे बड़े नेता हैं, उनके पास अपार सत्ता है, अगर इतनी सत्ता है तो 10 सालों में रोजगार क्यों नहीं बढ़ाएं, उन्होंने महंगाई कम क्यों नहीं की.जन-जन की भलाई की काम क्यों नहीं किया?’
कंगना के सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर क्या बोली ?
न्यूज चैनल के द्वारा कंगना रनौत के सोनिया गांधी पर दिए गए बयान का सवाल देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम बहुत शुक्रगुजार है कि वो हमारे बारे में बोल रही हैं, पर आप क्या चाहती हैं कि मैं कंगना रनौत की बकवास का जवाब दूं?… सोनिया जी को तब से गालियां दी जा रही हैं जब मेरे पिताजी जिंदा थे.’ मोदी की गारंटी पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मोदी जी ने गारंटी दी थी कि हर खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. आए क्या? पीएम मोदी ने कहा था 2 करोड़ रोजगार मिलेंगे, मिले क्या?’
Read More: ‘500 साल के बाद भगवान राम अपने घर में मना रहे जन्मदिन’ नलबाड़ी में बोले PM मोदी