Lucknow: दीपावली के अवसर पर रविवार दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को प्राइम टीवी (Prime TV ) न्यूज चैनल द्वारा राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में “प्राइम साहित्य” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे. उन्होंने दीप प्रज्वल्लित कर प्राइम साहित्य सम्मेलन का शुभारम्भ किया. इस कार्यक्रम में प्राइम टीवी द्वारा सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं.
शायरों और कवियों से सजी महफिल
बताते चले कि दीपावली के मौके पर प्रदेश के प्रमुख टीवी चैनल प्राइम टीवी की ओर से आयोजित प्राइम साहित्य सम्मेलन की शाम शायरों और कवियों की महफिल से सजी. इस कार्यक्रम में इंदौर से अमन अक्षर, जलगांव से जुबैर अली ताविश, अहमदाबाद से सावन शुक्ला, अयोध्या से सात्विक नीलदीप, दिल्ली से अभिसार शुक्ला, लखनऊ से कुलदीप कलश, सीतापुर से सौरभ जायसवाल,शहबाज तालिब जैसी नामचीन हस्तियों ने समां बांधा. शायरों और कवियों की महफिल के छंदों, तुकबंदियों और व्यंग्य की धारा में वहां पर मौजूद सभी लोग डूबे नजर आए.
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
साहित्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वल्लित कर ‘प्राइम साहित्य सम्मेलन’ का शुभारम्भ किया. इसके बाद साहित्य की गंगा बहनी शुरु हुई. शायरों और कवियों के द्वारा महबूब से लेकर मोहब्बत तक के पेंचोखम की बारीकियों और संवेदनाओं को काव्य के धागे में पिरो कर प्रस्तुत किया गया, तो वहां मौजूद श्रोता झूम उठे. हास्य कवियों की छोटी-छोटी चुटकियों ने लगातार संजीदा काव्य को हल्का करने का काम किया. साहित्य सम्मेलन की शाम में हास्य कवियों ने कुछ एसा समा बांधा कि श्रोता खुल कर ठहाके लगाते नजर आये लेकिन बिना मुस्करायें कोई न रह सका और तालियों के जरिये उनका हौसला बढ़ाते रहे. वही, विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान तो कव्य रस में ऐसा डूबे हुए दिखे कि बार बार ठहाके लगाते व तालियां बजाते नजर आए.
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएमडी ऋषभ श्रीवास्तव, निदेशक आशुतोष कुमार सिंह, सीईओ आशीष कुमार निगम, ग्रुप एडिटर मनीष श्रीवास्तव के साथ-साथ पूरे प्राइम टीवी परिवार का योगदान रहा.