FATIMA
अमेरिका के बादअब फ्रांस पीएम की मेजबानी करने को तैयार है। एक बार फिर से फ्रांस में मोदी की लोकप्रियता की तस्वीर देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री का ये दौरा कई मायने में अहम हो जाता है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और फ्रांस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। उम्मीद ये भी है कि इस दौरान भारत 96 हजार करोड़ रुपए की डील पर हस्ताक्षर कर सकता है।
प्रधानमंत्री फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले बैस्टिल डे समारोह में शामिल होंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात भी करेंगे। ये पहला मौका होगा जब भारत की ओर से सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी फ्रांस के समारोह में हिस्सा लेगी। साथ हीराष्ट्रपति मैक्रों PM मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक प्राइवेट डिनर की भी मेजबानी करेंगे। लोग प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए बेताब हो रहे है।
प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा में सुरक्षा, अंतरिक्ष, आतंकवाद का मुकाबला, साइबर, तकनीकी और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। फ्रांस के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की बातचीत और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगे। ये उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान भारत सरकार फ्रांस के साथ 26 राफेल-एम और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद को लेकर डील करेगा। यह डील करीब 96 हजार करोड़ रुपए की होगी।
फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी UAE के लिए रवानाहोंगे।UAE में पीएम कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही UAE के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा कई मायनो में अहम साबित होने वाला है। ये देखने वाली बात होगा कि भारत-फ्रांस की साझेदारी में कितना दम है और ये आगे आने वाले दिनों में भारत के लिए कितना लाभकारी साबित होता है।