Bharat Ratna 2024:देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार 31 मार्च को उनके घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई लोग भी मौजूद थे लेकिन इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देते समय पीएम मोदी का कुर्सी पर बैठना कांग्रेस को रास नही आया.कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि,राष्ट्रपति खड़ी थीं लेकिन पीएम कुर्सी पर ही बैठे थे.ये देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का घोर अपमान है.कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के समय की फोटो शेयर की.जिसमें उन्होंने लिखा कि,पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की मौजूदगी में खड़े न होकर उनका घोर अपमान किया है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से आडवाणी को उनके आवास पर भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करते हुए तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि आडवाणी और प्रधानमंत्री मोदी कुर्सियों पर बैठे हैं जबकि राष्ट्रपति मुर्मू खड़ी होकर भाजपा के दिग्गज नेता को प्रशस्ति पत्र सौंप रही हैं।
Read More:नहीं थम रहा इस्तीफे का सिलसिला,शाहिद सिद्दीकी ने छोड़ा RLD का साथ
BJP की मानसिकता महिला और दलित विरोधी–जयराम रमेश
दरअसल,31 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी को उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया.इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, पीएम मोदी समेत कई लोग मौजूद थे.सम्मान देते वक्त की एक तस्वीर पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि,ये हमारी राष्ट्रपति महोदया का घोर अपमान है.प्रधानमंत्री को अवश्य खड़ा होना चाहिए था.अपनी बात को साबित करने के लिए जयराम रमेश ने 2 तस्वीरें भी लगाईं.तस्वीरों की मदद से बताया गया कि,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब आडवाणी को सम्मानित कर रही थी तब पीएम मोदी अपनी कुर्सी पर बैठे थे.वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा कि,देश की महामहिम राष्ट्रपति खड़ी हैं और PM मोदी बैठे हैं.एक बार फिर पीएम मोदी ने जानबूझकर आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है. ये पहली बार नहीं है,जब नई संसद का उद्घाटन हुआ तब उन्हें बुलाया नहीं गया और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति जी नहीं दिखीं.ये घटनाएं बताती हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी की मानसिकता महिला और दलित विरोधी है।
Read More:मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन,भारत को भरोसाः सीएम योगी
सपा नेता अखिलेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, देश की प्रथम नागरिक मतलब महामहिम राष्ट्रपति जी का मान-सम्मान सर्व प्रथम और सर्वोपरि होना चाहिए।
Read More:“भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें,मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो,ये मोदी है रुकने वाला नहीं
देश की प्रगति में आडवाणी के योगदान को मान्यता-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि, ‘लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित होते देखना बहुत खास था.ये सम्मान हमारे देश की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता है.जन सेवा के प्रति आडवाणी जी का समर्पण और आधुनिक भारत को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने हमारे इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है.मुझे इस बात का गर्व है कि,पिछले कई दशकों में मुझे उनके साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला।