Ayodhya News : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है, इसके लिए देश में पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं,इस बीच मंदिर को लेकर एक और बड़ी खब़र सामने आई है, जहां श्रीराममंदिर ‘राष्ट्रमन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा। राममंदिर को ‘राष्ट्रमन्दिर का दर्जा दिया जाएगा..
Read more : ‘हिट एंड रन’ को लेकर सियासत तेज,राहुल गांधी का केंद्र पर वार..
‘राष्ट्रमन्दिर का दर्जा..
बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में मंगलवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की, इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि- ” रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय होगा” “प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके बाद पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी,
इसके बाद मुख्यमंत्री ने अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट गाइड एप तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा श्रीराममंदिर ‘राष्ट्रमन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा।
Read more : लखनऊ-गोरखपुर में बनेंगे स्टेट टीबी ट्रेनिंग डिमांस्ट्रेशन सेंटर
CM Yogi ने कहा कि..
अयोध्या में 22 जनवरी की शाम हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या के मंदिरों 14 जनवरी से 24 मार्च तक भजन कीर्तन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस, सुंदरकांड आदि का पाठ हो।
देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हों। प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित हों। सरयू में नावों पर ‘सांस्कृतिक कला नौका यात्रा’ का भी आयोजन हो। मकर संक्रांति से प्रदेश के सभी आध्यात्मिक स्थलों और मंदिरों में भजन-कीर्तन, दीप प्रज्ज्वलन, रामकथा प्रवचन हो। शहरों में राम मंदिर रथ और कलश यात्राओं का भी आयोजन किया जाए।
Read more : अलौकिक,अभूतपूर्व,अविस्मरणीय होगा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: CM Yogi
अच्छी बसों की व्यवस्था करे- CM YOGI
इस बैठक में उन्होनें यह भी कहा कि- अयोध्या के पास स्थित सभी छह रेलवे स्टेशनों से परिवहन विभाग समन्वय करे और यहां उतरने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्थायी रूप से अच्छी बसों की व्यवस्था करे।
Read more : 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
डिजिटल टूरिस्ट ऐप विकसित किया….
CM YOGI ने एक डिजिटल टूरिस्ट ऐप विकसित करने को तैयार किया । उसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं और प्रमुख स्थलों की जानकारी उपलब्ध हो। मुख्य मार्ग हो या गलियां, कहीं धूल न उड़े, गंदगी न हो। जगह-जगह कूड़ेदान रखे हों। वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था हो। प्रयागराज- अयोध्या, गोरखपुर-अयोध्या, लखनऊ- अयोध्या, वाराणसी- अयोध्या मार्ग पर स्मार्ट साइनेज लगाए जाएं। इन मार्गों पर अतिक्रमण कतई न हो। रेहड़ी- पटरी व्यवसायी न हो। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता हो।