Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान बुधवार शाम तक हो जाएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने राजधानी में अपने 27 सालों के सूखे को समाप्त किया है लेकिन दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान पार्टी की ओर से अबतक नहीं किया गया है।दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री को लेकर कई दिनों से तमाम अटकलें चल रही हैं लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लगाने का समय आ गया है।बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।
Read More: New Delhi रेलवे स्टेशन पर किन कारणों से भगदड़ मची RPF ने जांच रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा
BJP ने नियुक्त किए दिल्ली में केंद्रीय पर्यवेक्षक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है भाजपा संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को दिल्ली में केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।आपको बता दें कि,दिल्ली में शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर सभी पार्टी नेताओं के बीच विचार-विमर्श किया जाएगा।
20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी जिसके बाद 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा इससे पहले 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी इन विधायकों में सतीश उपाध्याय,रेखा गुप्ता,कपिल मिश्रा,कुलवंत राणा,अरविंदर सिंह लवली,विजेंद्र गुप्ता,अनिल शर्मा,अजय महावर,डॉ अनिल गोयल और शिखा राय शामिल हुए थे।
विधायक दल की बैठक में होगा CM चेहरे का ऐलान
बीजेपी की ओर से जिन विधायकों के नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं उसमें प्रवेश वर्मा जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हराया है।इनके अलावा भाजपा दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता,सतीश उपाध्याय,रेखा गुप्ता,शिखा राय और आशीष सूद भी मुख्यमंत्री चुने जाने के चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं।

इसके अलावा भाजपा के कुछ अन्य नेताओं के नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में चल रहे हैं जिनके नामों पर विधायक दल की बैठक में चर्चा हो सकती है इससे पहले राजस्थान,हरियाणा,मध्य प्रदेश,ओडिशा और छत्तीसगढ़ में पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री के रुप में नए चेहरों को सामने लाकर चौंका चुकी है दिल्ली में अब तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं किया है इसलिए यहां भी ऐसा देखा जा सकता है इसकी संभावना जताई जा रही है।
Read More: Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कब ? सामने आ गई तारीख…
