New Delhi Railway Station Stampede:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात महाकुंभ जाने वाले लोगों की तादाद से ज्यादा भीड़ पहुंचने पर भगदड़ हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।रेलव स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत मामले पर रेलवे सुरक्षा बल की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि,शनिवार रात 8 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 12 से शिवगंगा रवाना होन के बाद स्टेशन पर प्रयागराज जाने वालों की भारी भीड़ पहुंचने लगी थी जिसके चलते प्लेटफॉर्म संख्या 12-13,14-15 और 16 की ओर जाने वाले रास्ते जाम हो गए।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में RPF का खुलासा

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि,रात करीब 8:45 पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान फुटओवरब्रिज 2 और 3 को खाली कराने में जुटे थे इस दौरान प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 12 से जाने की घोषणा हुई इसके ठीक 3 मिनट के बाद गाड़ी को प्लेटफॉर्म संख्या16 से जाने की घोषणा हुई उस समय प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी।प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल के यात्री भारी संख्या में मौजूद थे प्रयागराज एक्सप्रेस को मगध एक्सप्रेस छूटने के बाद प्लेटफॉर्म 14 पर आना था।
“यात्रियों की भीड़ में दम घुटने के कारण हो गई मौत”
आरपीएफ की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि,रेलवे की अनाउंसमेंट सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवरब्रिज 2 और 3 के जरिए सीढ़ियों की ओर बढ़े और उधर मगध एक्सप्रेस,उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री भी सीढ़ियों से उतर रहे थे इस बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए यात्री ट्रेन पकड़ने के जल्दी में सीढ़ियों पर चढ़ने लगे और लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
Read more :Delhi Earthquake: भूकंप आए तो घबराएं नहीं…क्या करें और क्या न करें? जानिए यहां जरूरी टिप्स
घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए SC में याचिका दाखिल
आपको यहां बता दें कि,प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे 1500 टिकट बेचे जा रहे थे यात्रियों की इतनी बड़ी तादाद देखते हुए रेलवे ने बाद में प्रयागराज जाने वालों के लिए टिकट बेचने बंद कर दिए थे।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे विभाग ने स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को काबू करने के लिए मैनुअल लागू करने की तैयारियां शुरु कर दी हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर के प्रमुख 60 रेलवे स्टेशनों यात्रियों के लिए स्थायी-अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाने की बात कही है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने का उपाय सुझाने और केंद्र सरकार से विशेषज्ञ समिति बनाने के निर्देश देने की मांग की गई है।