Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सभी के सामने आ गए है. अब नई सरकार के गठन के लिए बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है. देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सप्ताह के अंत में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए सरकार बनने में अब बस दो दिनों का वक्त बाकी रह गया है. 8 जून को केंद्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित होगा.
Read More: UP में कौन लेगा हार की जिम्मेदारी?सपा ने की सीटों पर सेंधमारी,अब आ गई BJP में बदलाव की बारी
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शरु हो गई है. बीते दिन शाम में एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना गया है. 8 जून को पीएम नरेद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इसे एतिहासिक माना जा रहा है.
एनडीए के घटक दलों की बैठक
आपको बता दे कि नई सरकार के गठन को लेकर बुधवार को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की कई बैठकें हुईं, जिसमें नीतीश और चंद्रबाबू नायडू ने भी बिना समय गंवाए जल्द सरकार के गठन पर जोर दिया.वहीं अगली सरकार के गठन के लिए नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आजादी के बाद ये दूसरी बार है, जब किसी गठबंधन को तीसरी बार जनादेश मिला है.वहीं पुराने कई मंत्रियों का पत्ता मोदी के नए मंत्रिमंडल से कट सकता है तो वहीं कई तो रिपीट भी किया जा सकता है. बताते चले कि नरेंन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कमान संभालने जा रहे है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Read More: पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए महिलाएं रखती है वट सावित्री का व्रत, जानें इसका महत्व..
नरेंद्र मोदी ने इन लोगों को दिया न्योता
इस बीच नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण के लिए भूटान नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मौरिशस के प्रधानमंत्री को न्योता दे दिया है. दरअसल, लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से शुभकामनाएं आ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया है. वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी. मोदी ने प्रधानमंत्री हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.
क्या बोले श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे?
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. उसने कहा कि विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उन्होंने मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिये बधाई दी. मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.
2019 में किन देशों के नेता शामिल हुए?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में देश में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. आपको बता दे कि बिम्सटेक एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें बांग्लादेश,भूटान,म्यांनमार,नेपाल श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है.
Read More: मोदी सरकार 3.0 से BJP ने बुलाई अहम बैठक,JDS ने की बड़ी डिमांड